हरियाणा में कांग्रेस सभी 10 सीटों पर अपने दम पर लड़ेगी चुनाव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा का बयान

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने साफ कर दिया है कि हरियाणा में कांग्रेस स्वयं के बूते चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। हुड्डा ने कहा कि लोग मन बना चुके हैं। राज्य में गठबंधन की सरकार जाएगी और कांग्रेस की सरकार आएगी। उन्होंने कहा कि पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी 10 लोकसभा सीटें जीती थी। दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस रही।

Bhupinder Hooda: भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध गठित विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) में सीटों के बंटवारे को लेकर जिस तरह के विवाद की आशंका थी, ठीक वैसा ही हुआ। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विपक्षी दलों की एकजुटता को स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सराहनीय पहल बताया। लेकिन साथ ही यह भी कह दिया कि सीटों का बंटवारा राजनीतिक दलों के पास मौजूद वोट बैंक के आधार पर होता है। हुड्डा ने इशारों में कह दिया कि आम आदमी पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल की किसी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी नहीं बनती। हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ही चुनाव लड़ेगी।

लोकसभा की सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) और आईएनडीआईए में शामिल होने की तैयारी कर रहे इनेलो के बीच सहमति नहीं बन पाने की आशंका कई दिनों से बनी हुई थी। दैनिक जागरण इस बात को प्रमुखता से सामने भी लाया। मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जब सीटों के बंटवारे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सीट क्लेम करने का आधार भी होना चाहिए।

हुड्डा ने दिया आदमपुर सीट का उदाहरण

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट का उदाहरण दिया और कहा कि वहां आम आदमी पार्टी को कितने वोट मिले, यह सबके सामने है। हुड्डा ने अपने दावे को मजबूती प्रदान करते हुए कहा कि पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी 10 लोकसभा सीटें जीती थी। दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस रही। बाकी राजनीतिक दलों के वोट प्रतिशत का आंकड़ा किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में कांग्रेस ही सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।

अभय चौटाला के दावे पर क्या बोले हुड्डा

भूपेंद्र हुड्डा से जब पूछा गया कि अभय सिंह चौटाला दावा कर रहे हैं कि उनके मंच पर पिछले साल आईएनडीआईए (विपक्षी महागठबंधन) की नींव रखी गई थी तो हुड्डा ने कहा कि यह बात अलग है और चुनाव लड़ना अलग बात है। उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर भी कांग्रेस की स्थिति साफ कर दी। हुड्डा बोले कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। कांग्रेस स्वयं चुनाव लड़ने में समर्थ है। लोग मन बना चुके हैं। राज्य में गठबंधन की सरकार जाएगी और कांग्रेस की सरकार आएगी।

‘सुनी सुनाई बातों का कोई आधार नहीं होता’

हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया द्वारा जिलाध्यक्षों के नामों के दो पैनल बनवाने से जुड़े सवाल पर हुड्डा ने कहा कि सुनी सुनाई बातों का कोई आधार नहीं होता। कांग्रेस संगठन बनने की प्रक्रिया तेजी के साथ जारी है। उन्होंने कांग्रेस में किसी तरह की गुटबाजी होने से इनकार किया और साथ ही कहा कि हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है। कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता अपने अपने ढंग से कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। हुड्डा ने करनाल में हुए जन मिलन समारोह को कामयाब बताते हुए कहा कि नूंह हिंसा की न्यायिक जांच होनी चाहिए।

× Chat with Us!