ज्योतिकण (ब्यूरो) राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेज प्रताप यादव की तबीयत खराब हो गई है. तेज प्रताप की मां राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव उन्हें देखने पहुंचे हैं. तेजस्वी की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलते ही राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव आनन-फानन में पहुंचे. बताया जा रहा है कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
इस बीच, महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है. तेज प्रताप के भाई तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन चुनाव लड़ेगा. आरजेडी 144, कांग्रेस 70 और लेफ्ट 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी 101, जेडीयू 101 और कांग्रेस 41 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. जेडीयू तब महागठबंधन
का हिस्सा थी, लेकिन इस चुनाव में वो अपने पुराने साथी बीजेपी के साथ है और NDA का अहम हिस्सा है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही NDA इस बार चुनाव लड़ रही है. राज्य में 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस महागठबंधन का मुकाबला नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ने वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से है.
बिहार में तीन चरण में होंगे चुनाव
बता दें कि बिहार में तीन चरण में विधानसभा के चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित होंगे.