अगर आप बाजार से कोई खाद्य सामग्री खरीद कर लाते हैं जैसे – मिठाई , दूध , खोया , पनीर आदि और आपको उसकी शुद्धता पर शक है तो अब आप अपने स्तर पर इसकी जांच करवा सकेंगे इसके लिए आपको दूसरे जिले में नहीं जाना पड़ेगा बता दें कि हरियाणा सरकार ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए प्रदेश के 16 जिलों में मिनी लैब व 5 जिलों में बड़ी लीगल लैब खोलने की तैयारियां शुरू कर दी है। इन लैबों में आप मात्र 20 रूपए देकर खाद्य सामग्री की शुद्धता की जांच करा सकेंगे। आप ये पता लगा सकेंगे की जो खाद्य सामग्री आप बाज़ार से लेकर आये है वो शुद्ध है या नहीं