मिस वृंदा अग्रवाल को सोनू सूद ने किया IBA 2023 अवार्ड से सम्मानित

अम्बाला की बेटी वृंदा अग्रवाल को अभिनेता सोनू सूद ने उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उन्हे इंटरनेशनल बिजनेस अवार्ड्स (IBA) 2023 से नई दिल्ली में सम्मानित किया। आपको बता दें कि अम्बाला की बेटी वृंदा अग्रवाल पिछले 10 सालों से फ्रैंच भाषा सिखा रही है। उनके द्वारा संचालित फ्रैंचयार्ड इंस्टीट्यूट में आज तक कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं हुआ। इस इंस्टीट्यूट से शिक्षा लेकर विद्यार्थी पूरे विश्व में नौकरी पाने में सफल हो रहे है। आपको यह भी बता दें कि फ्रैंचयार्ड इंस्टीट्यूट की बतौलत ही अम्बाला के लगभग 10 स्कुलों में फ्रैंच भाषा सिखाई जाने लगी है। वृंदा अग्रवाल अपने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य को लेकर समय समय पर प्रेरणा देती है व शिक्षा देने के साथ साथ जागरुक करने का कार्य करती है यही कारण है कि उन्हे बैस्ट फ्रैंच ट्रेनर अवार्ड से नवाजा गया। उन्होंने फ्रैंचयार्ड को इकलौता ऐसा इंस्टीट्यूट बनाया जहां से पढ़कर हर विद्यार्थी नौकरी पाने में सफल हो रहा है। इस अवार्ड को हासिल कर उन्होंने अम्बाला का नाम रौशन करने का भी काम किया है।

× Chat with Us!