कामकाजी महिलाओं काे मातृत्व अवकाश देना उनके अधिकारों में शामिल है, मगर अभी तक हरियाणा होमगार्ड में शामिल महिला जवानों को मातृत्व अवकाश नहीं मिलता है। इसके लिए गृहमंत्री अनिल विज ने पहल शुरू कर दी है। गृहमंत्री डीजी होमगार्ड के साथ जल्द बैठक करेंगे। बैठक में इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर उठाया जाएगा। इस बैठक में तय किया जाएगा कि किस प्रकार महिला होमगार्ड जवानों को इसका लाभ दिया जा सकता है अभी होमगार्ड जवानाें को करीब 89 दिन तक तैनाती दी जाती है
जिसका उन्हें लगभग 800 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाता है। ऐसे में होमगार्ड एसोसिएशनों की लंबे समय से मांग है कि उन्हें लॉ एंड ऑर्डर में जिम्मेदारी संभालने का मौका दिया जाए। साथ ही उनके कार्य दिवस 365 दिन कर दिए जाएं। जैसा कि पड़ोसी राज्यों में लाभ दिया जा रहा है बैठक में गृहमंत्री इस पर चर्चा करेंगे सेवानिवृत्ति पर भी नहीं होता सहारा
दरअसल गृहमंत्री अनिल विज से अंबाला में होमगार्ड एसोसिएशन मिली थी जिसने मांग उठाई थी, सेवानिवृत्त होने के बाद उनका कोई सहारा नहीं है। वह क्या करेंगे, कैसे परिवार का भरण पोषण करेंगे। उनकी मांग थी कि होमगार्डों को एक निश्चित धनराशि का प्रावधान हो, जिससे वह सेवानिवृत्त होने के बाद कोई कार्य कर सकें। इस मसले को भी गृहमंत्री विज ने एजेंडा में शामिल कराया है।