हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य चंद्रमोहन ने कहा गाँव सकेतडी में शमशान घाट व पडीतां मोहल्ला वाली सारी रोड टुटी पड़ी है एक एक फुट पानी रोड पर खडा है कई बार गाँव वालो ने लिख कर दिया है , गाँव सकेतडी में पीने वाली पानी की सारी पाईपे गल गई हैं जगह जगह पानी लिक कर रहा है बहुत साल पुरानी पाईप लगी हुई है सारी पाईप पीने वाले पानी की घली पड़ी है रुके गाँव की पाईप को बदला जाए नहर का पानी पचकुलां के गाँव सकेतडी व 2 सेक्टर मनसा देवी तक लाईन डल चुकी है गाँव वालो को पीने के पानी की सप्लाई नहरी पानी से दि जाए गाँव सकेतडी मे हर साल बारिश के समय मकानो मे बरसात का पानी घुस जाता है।समय की सरकारो ने कोई उचित समाधान नही किए नगर निगम हर साल करोडो रूपए खर्च करने के बाद भी समस्या जैसी की जैसी बनी हुई है। भाई चन्द्रमोहन ने कहा सेक्टर के लोगों का कहना है गाँव सकेतडी में अवारा कुतो की गंदगी के घर व आवारा पशुओ के घर बने हुए है। ईसके ईलावा पीने के पानी का लो प्रैशर है। पानी की लिकेज बहुत है। कई बार शिकायत के बाद भी हल नही।हुआ लोगो को आने जाने की परेशानी के साथ – साथ खम्बों मे करंट लगने का खतरा बना रहता है।घर का सारा सामान खराब हो जाता है। सरकार का कोई भी अधिकारी अभी तक सुध लेने नही पहुंचा। हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री भाई चंद्र मोहन जी ने सकेतडी का दौरा किया। और समस्याओ को प्रशासन से जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया।
सेक्टर 2 से वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सीमा भरद्वाज ने कहा हाईवे से सेक्टर 2 में एनटरी पर कुडे के ढेर पड़े हैं वहा पर कुडा दान नहीं रखा हुआ है
चन्द्रमोहन जी के साथ नगर निगम कमिश्नर को जो ज्ञापन देने पहुँचे सुखदेव सिंह सुखा,विजय धीर,ओम शुक्ला ,सीमा भरद्वाज,बालविंदर सिंह बलि,जथेदार गुरसेवक सिंह,भोला नम्बरदार,गोपाल शर्मा,हरजीत सिंह साईं,गुरमुख सिंह,हरमन लाली,कुलदीप सिंह,सुरजीत नम्बरदार,राजवीर,कुलदीप सिंह,जरनैल सिंह व अन्य