गांधी मार्केट के दुकानदारों को जल्द ही दुकानों का मालिकाना हक मिल जाएगा। नगर परिषद ने गांधी मार्केट की लगभग 25 दुकानों का खाका तैयार कर लिया है। दुकानदारों को 45 हजार रुपये प्रतिगज के हिसाब से पैसे जमा कराने होंगे। यह सुविधा सिर्फ उन दुकानदारों को मिलेगी, जिनकी दुकानें 100 गज या इससे कम होंगी, क्योंकि सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत ही दुकानों के मालिकाना हक को लेकर जगह का निर्धारण किया था। दूसरे चरण में राय मार्केट के दुकानदारों को
यह सुविधा दी जाएगी और तीसरे चरण में अन्य बाजार के दुकानदारों को। गौरतलब है कि अंबाला छावनी में लगभग 950 दुकानें हैं। इनका किराया नगर परिषद द्वारा लिया जाता है। सरकारी ने 20 वर्षीय दुकानदारों को मालिकाना हक देने के लिए आदेश जारी किए थे। इसके तहत ही नगर परिषद पिछले कुछ दिनों से कार्रवाई में जुटा हुआ था ताकि योजना को धरातल पर उतारकर दुकानदारों को इसका फायदा दिया जा सके। नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक चरण के तहत गांधी मार्केट की दुकानों के दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं ताकि दुकानों के मालिकाना हक को लेकर कार्रवाई शुरु की जा सके। आगामी कुछ दिनों में इस प्रक्रिया को शुरु करने की तैयारी है। इसकी जानकारी जल्द ही दे दी जाएगी।