सनातन संस्कृति पथ पर अग्रसर मानवता की सेवा में अग्रणी संस्था पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा रजि ने अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप सचदेवा के मार्गदर्शन में हर संक्रांति पर प्रसाद वितरण की कड़ी में आज श्री अरूट जी महाराज वाटिका के बाहर लाहौरी जलजीरे की छबील लगा राहगीरों की प्यास बुझाने की सेवा का कार्य किया । सचदेवा ने बताया कि बिरादरी वर्ष भर में 50 से अधिक सेवा प्रकल्प कर रही है जिनमें हर संक्रांति पर प्रसाद वितरण, मेधावी छात्र
अभिनंदन समारोह, राष्ट्रीय दिवस, पौधारोपण, श्री अरूट जी महाराज जयंती पर सेवा दिवस आदि मुख्य हैं । सभी सेवा कार्यों में सदस्य तन मन के साथ आर्थिक सहयोग में तत्पर रहते हैं । बिरादरी के प्रवक्ता एवं प्रैस सचिव एवं राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के मीडिया प्रभारी राकेश मक्कड़ ने यह जानकारी सांझा करते हुए कहा कि इन गतिविधियों को समाज तक पहुंचाने से जहां समाज में मानवता के प्रति लोगों में संवेदनाएं बढ़ती हैं वहीं सेवा क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और इस कार्य में अम्बाला का मीडिया बेहतरीन कार्य कर रहा है और हर मीडिया कर्मी धन्यवाद का पात्र है । आज के इस प्रकल्प में संरक्षक राजकुमार मेंहदीरत्ता , जोन के अध्यक्ष अरुण मेहंदीरत्ता, सतीश कालडा, राजीव सपरा, पवन चुघ, सुरेश अरोड़ा, सुरेंद्र पाल कुमार,हरिनारायण चावला आदि सदस्यों ने उपस्थित होकर सेवा की ।