कुमारी सैलजा बोली – गांधी जी ने नारा दिया था अंग्रेजों भारत छोडो उसी प्रकार जल्द ही देश की जनता नारा देगी भाजपा भारत छोडो
शिव रंजन
अम्बाला (ज्योतिकण डेस्क) देश की पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने किसानों की आवाज बुलंद कर जहाँ किसानों के दिन में उतरने का काम किया वहीँ सैलजा के नेतृत्व में हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किसानों की बात का समर्थन कर और अध्यादेश रद्द कर न केवल खट्टर सरकार की नीद हराम की बल्कि केंद्र सरकार भी हरियाणा में किसानों व कांग्रेस की एकजुटता से भयभीत हैं l
कुमारी सैलजा ने पूरे प्रदेश में जाकर किसानों की मांग को जायज बताया और कहा कि कहा गया भाजपा का जय जवान जय किसान का नारा l कुमारी सैलजा जिस ढंग से हरियाणा में किसानों की लड़ाई लड़ रही हैं इससे निश्चित तौर पर न केवल किसान और मजबूत हुआ हैं वहीँ किसान को यह बात समझ आने लगी है कि जो स्टैंड जो सम्मान किसान का कांग्रेस कर सकती है वह कोई दूसरी पार्टी नहीं कर सकती l
कुमारी सैलजा के नेतृत्व में किसानों का आन्दोलन हरियाणा में जनआन्दोलन का रूप ले चुका हैं और सैलजा न दिन देख रहहीं है न रात और धरती पुत्रों की मांग मनवाने को लेकर अड़ी हुई हैं l ज्योतिकण से विशेष बातचीत करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि किसानों का यह आन्दोलन आजादी की लड़ाई की तरह हैं और आने वाले समय में भाजपा का नाम लेने वाला भी देश में नहीं होगा l उन्होंने कहा कि जो किसान न कडकती ठंड देखता है न तपती लू व गर्मी देखता हैं और देश के 132 करोड़ लोगों का पेट भरने के लिए अन्न पैदा करता है , सब्जी पैदा करता हैं l हर तरह की खेती करता है जिससे देश की जनता का पालन पोषण हो लेकिन आज दुःख की बात है कि मोदी सरकार ने आँखों,मुहं पर पट्टी बाँध ली और कानों में ऊँगली डाल ली और अंग्रेजी हुकूमत की तरह किसानों पर डंडे बरसाए जा रहे है l उन्होंने कहा वो दिन दूर नहीं जैसे गांधी जी ने 1942 में नारा दिया था अंग्रेजों भारत छोडो इसी तरह देश की जनता इतनी दुखी हो चुकी है कि बहुत जल्द देश की 132 करोड़ जनता नारा लगाएगी कि भाजपा भारत छोडो l फिलहाल कुमारी सैलजा के नेतृत्व में जहाँ कांग्रेस मजबूत हो रहीं है वहीँ राजनीती से ऊपर उठ सैलजा किसानों के साथ खड़ी हैं l जिस बात को किसान भी स्वीकार करता है l