कुलदीप बिश्नोई का भाजपा में आना तय, कुलदीप ही भूपेंद्र हुड्डा को हरियाणा में दे सकते हैं शिकस्त

कुलदीप बिश्नोई का भाजपा में आना तय, कुलदीप ही भूपेंद्र हुड्डा को हरियाणा में दे सकते हैं शिकस्त

नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा कुलदीप बिश्नोई से मिले, छोटे भाई की तरह गले लगाया कुलदीप ने

अंबाला (ज्योतिकण न्यूज) :  हरियाणा राज्यसभा चुनाव में अगर निर्दलीय सांसद कार्तिकेय शर्मा की जीत हुई है तो इसमें अहम रोल कांग्रेस से नाराज चल रहे नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई का है और कुलदीप की क्रास वोटिंग के चलते ही कार्तिकेय शर्मा की जीत हुई। आज कार्तिकेय शर्मा कुलदीप बिश्नोई को उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिलने पहुंचे और उन्हें बधाई दी। कुलदीप बिश्नोई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के छोटे बेटे कार्तिकेय शर्मा को छोटे भाई की तरह गले लगाया। सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि दोनों नेताओं की तकरीबन एक घंटे तक गंभीर चर्चा हुई है और अब कार्तिकेय शर्मा व कुलदीप बिश्नोई मिलकर हरियाणा भाजपा को संजीवनी देने का काम करेंगे और जल्द ही कुलदीप बिश्नोई भाजपा का दामन थामेंगे। आने वाले समय में भाजपा को हरियाणा व राजस्थान में जहां कुलदीप बिश्नोई का भरपूर फायदा मिलने वाला है तो वहीं दूसरी तरफ कार्तिकेय शर्मा का भी भरपूर फायदा पार्टी को मिलेगा क्योंकि कार्तिकेय के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा का हरियाणा में ब्राह्मण समाज समेत तमाम बिरादरियों में अच्छा खासा रसूख है और विनोद शर्मा हरियाणा के ब्राह्मण समाज में अच्छी पकड़ रखते हैं। जहां एक तरफ कुलदीप बिश्नोई कह रहे है कि उन्होंने लास्ट बॉल पर छक्का मारकर हुड्डा कांग्रेस को पटखनी दी। वहीं दूसरी तरफ भाजपा द्वारा भी यह बेहद बड़ा मास्टर स्ट्रोक है। सीएम मनोहर लाल खट्टर की स्थिति इन दोनों नेताओं के भाजपा के पक्ष में आने के बाद मजबूत होगी और इन दोनों नेताओं के आने से कहीं न कहीं विपक्ष भी भाजपा से डर गया है क्योंकि निश्चित तौर पर कुलदीप बिश्नोई एवं कार्तिकेय शर्मा प्रदेश में भाजपा को नई जान व जोश देने का काम करेंगे। वहीं भाजपा हाई कमान जानती है कि कुलदीप बिश्नोई हरियाणा में हुड्डा का विकल्प हैं। हरियाणा की 36 बिरादरी उनका भजन लाल की तरह सम्मान करती है। 
× Chat with Us!