अग्निपथ के नाम पर ट्रेनें जलाने वाले कौन || वीरेश शांडिल्य की कलम से खरी-खरी
सेना में भर्ती के लिए महत्वाकांक्षी अग्निपथ योजना का विरोध ट्रेनें जलाने वाले या सरकारी संपत्तियों को नष्ट करने वाले आखिर कौन लोग हैं। केंद्र सरकार अपने खुफिया तंत्र को सख्त हिदायत दे। देश की संपत्ति का नुकसान करने वाले शिक्षित बेरोजगार नहीं हो सकते। यह एक गहरा षड़यंत्र है इसके पीछे देश द्रोही ताकतें हैं, इसके पीछे वो लोग भी हैं जो मोदी से नफरत करते हैं, जिन्हें मोदी किसी भी रूप में स्वीकार नहीं चाहे मोदी देश का चाहे जितना भी भला क्यों न कर रहे हों उन लोगों को मोदी की राष्टÑभक्ति पसंद नहीं। यही कारण है कि वह एंटी सोशल व देश विरोधी तत्वों से मिलकर देश में दहशत का माहौल बना रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व देश के गृहमंत्री अमित शाह को देश के आंतरिक दुश्मनों के खिलाफ भी चुन चुनकर गंभीर कार्यवाही करनी होगी क्योंकि देश की संपत्ति नष्ट करने वाले कभी संविधान से प्यार करने वाले या कानून या भारतीय तिरंगे से प्यार करने वाले लोग नहीं हो सकते। सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना जिसमें सिलेक्ट होने वाला युवक अग्निवीर कहलाएगा इसका विरोध क्यों किया जा रहा है और विरोध भी हिंसा का रास्ता अपना कर। भारत का कानून व भारत का संविधान शांति पूर्ण तरीके से अपनी बात रखने, शांति पूर्ण तरीके से विरोध करने का अधिकार देता है लेकिन संविधान के खिलाफ चलने वाले लोग बेरोजगार युवक नहीं हो सकते। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक योजना की घोषणा की उसका विरोध क्यों हो रहा है, क्या भारत सरकार जबरदस्ती अग्निपथ योजना के साथ जोड़ने के लिए बोल रही है। जो बेरोजगार युवक इस योजना को ठीक मानते हैं, अपने हक में मानते हैं, राष्टÑ के लिए अच्छा मानते हैं वो आवेदन देंगे। जबरदस्ती भारत सरकार ने इस योजना में शामिल होने का कानून नहीं बनाया फिर यह ट्रेनें कौन जला रहा है। इस बात का चिंतन केंद्र व राज्य सरकारों को नहीं करना बल्कि इस बात का चिंतन देश के उन बेरोजगारों को करना है कि आखिर अग्निपथ योजना का डर किसको सता रहा है। जिस तरह देश में 100 करोड़ हिंदुओं को डराने का प्रयास किया जा रहा है, दबाने का प्रयास किया जा रहा है। आने वाले समय में अगर सनातन को बचाना है तो हमें तमाम तरह के हथियार चलाने का ज्ञान होना चाहिए, कानून व संविधान भी देश के हर नागरिक को सेल्फ डिफेंस का अधिकार देता है अर्थात अपना बचाव करने का अधिकार देता है। मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का उन लोगों को डर है जो 100 करोड़ हिंदुओं को दबाना चाहते हैं उन्हें भय है कि यदि मोदी सरकार की अग्निपथ योजना में देश का बेरोजगार जुड़ गया तो हिंदुस्तान का युवा हिंदुस्तान की रक्षा करने में सक्षम हो जाएगा। अपने परिवार को, अपने सनातन धर्म को बचाने में सक्षम हो जाएगा। मोदी की इस योजना से गुमराह होकर देश का युवा पथ भ्रमित न हो यह योजना न केवल राष्टÑ की एकता और अखंडता को मजबूत करेगी बल्कि इस अग्निपथ योजना से जुड़कर सनातन सहित अपने परिवारों के भी सुरक्षा कवच बन जाएंगे।