राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर में नाइन फाउंडेशन नई दिल्ली के सहयोग से सभी महिला कर्मचारियों तथा छात्राओं को व्यक्तिगत सफाई के बारे में अवगत कराया गया

अम्बाला ज्योतिकण( अभिषेक ) राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर में नाइन फाउंडेशन नई दिल्ली के सहयोग से सभी महिला कर्मचारियों तथा छात्राओं को व्यक्तिगत सफाई के बारे में अवगत कराया गया तथा उन्हें मासिक चक्र के दौरान,  स्वच्छता न रखने पर , हो सकने वाले संक्रमण और नुकसान के बारे में भी बताया गया । कार्यक्रम के पश्चात नाइन फाउंडेशन की तरफ से आए बृज मोहन ने सभी महिला कर्मियों तथा छात्राओं को संगठन की तरफ से मुफ्त सैनिटरी नैपकिन और रोगाणु नियंत्रक वाइप भी वितरित किए ।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा ने सभी को संबोधित करते हुए व्यक्तिगत सफाई पर ध्यान देने और स्वयं को स्वस्थ बनाए रखने हेतु कहा । उन्होंने नाइन फाउंडेशन को एक अच्छी मुहिम चलाने पर बधाई और धन्यवाद दिया । इस अवसर पर मुनीश गुप्ता, पुष्पिंदर प्रताप, कुलबीर लठवाल इत्यादि उपस्थित थे ।

× Chat with Us!