आतंकी हवारा को श्री अकाल तख्त का जत्थेदार बताने वाले चाहते है पंजाब में आतंकवाद की वापसी : शांडिल्य
शांडिल्य बोले पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे एवं आतंकी संगठन बब्बर खालसा के कमांडर हवारा को जत्थेदार बताने वाले सिमरनजीत मान को अकाल तख्त कौम से बाहर निकाले
किसी कीमत पर पंजाब के आतंकवाद की वापसी नही होने देगा एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया : शांडिल्य
श्री दरबार साहिब परिसर में खालिस्तान जिंदाबाद व जरनैल सिंह भिंडरावाला के नारे व तलवारे लहराने वालों के खिलाफ भगवंत मान सरकार राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करें , शांडिल्य ने भेजी धार्मिक भावनाएं भड़काने की शिकायत
(अम्बाला ज्योतिकण ) एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जिस आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के भारतीय कमांडर जगतार सिंह हवारा जिसने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या की उसको श्री अकाल तख्त का जत्थेदार बताने वाले सिख कौम में रहने के लायक नहीं है ऐसे लोग पंजाब में हिन्दू सिख भाईचारे में दरार डाल रहे है और पंजाब व देश में हिन्दू सिखों को लड़वाकर न केवल माहौल खराब करना चाहते है बल्कि पुनः पंजाब में आतंकवाद लाना चाहते है जिसे किसी कीमत पर भी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया बर्दाश्त नहीं करेगी । शांडिल्य आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । उन्होंने कहा जिस दरबार साहिब में गुरु साहिब ने चार द्वार बनाये जहां कोई भी जाकर शीश नवा सकता है उसी दरबार साहिब की पवित्रता को घल्लूघारा के नाम पर खंडित किया और पवित्र श्री हरमिंदर साहिब में खालिस्तान जिंदाबाद,जरनैल सिंह भिंडरावाला की सोच पर पहरा देने व आजादी मांगने की बात करने व तलवारे लहराने वाले लोग कभी तिरंगे से व गुरुओं से प्यार करने वाले नही हो सकते । ऐसे कट्टरपंथी देश के शहीदों का भी अपमान कर रहे है । ऐसे लोगों के खिलाफ ना केवल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बल्कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गंभीर होना होगा और कड़ी कानूनी कार्रवाई इन अलगाववादियों पर करनी होगी और घल्लू घारा दिवस के नाम पर दरबार साहिब की पवित्रता खंडित करने वाले खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों पर एनआईए को कड़ा कदम उठाना होगा । शांडिल्य ने कहा दुख की बात है कि शहीद मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे जगतार सिंह हवारा को अलगाववादी नेता सिमरनजीत सिंह मान ने श्री अकाल तख्त का जत्थेदार बताकर जहां अकाल तख्त की मर्यादा को तार-तार कर रहे है वहीं अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह को नीचा दिखाया । जबकि किसी मुख्यमंत्री का हत्यारा श्री अकाल तख्त का जत्थेदार नहीं बन सकता और सिमरनजीत सिंह मान ने 1993 में बम धमाके के आरोपी फांसी की सजा पा चुके दवेंद्रपाल सिंह भुल्लर को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रधान बनाने की मांग करने पर सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ कारवाई की मांग की और कहा कि श्री हरमिंदर साहिब में घल्लू घारा दिवस के नाम पर भारतीय सेना को मौत के घाट उतारने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाला जिंदाबाद के नारे, खालिस्तान जिंदाबाद के नारे व आजादी मांगने की बात कहने पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया जाए । उन्होंने बताया कि इस बारे वह डीजीपी पंजाब व पुलिस कमिश्नर अमृतसर को शिकायत भेज चुके है और अगर सिमरनजीत सिंह मान व दल खालसा के तथाकथित कट्टरपंथियों के खिलाफ करवाई न हुई तो वह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट जाएंगे ।
शांडिल्य ने कहा इससे पहले भी जरनैल सिंह भिंडरावाला का साहित्य बिक रहा था और माहौल खराब करने की साजिश रची जा रही थी उस वक्त भी एंटी टैरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी जिस पर पंजाब के डीजीपी को हाईकोर्ट ने कार्रवाई आदेश दिए थे। वहीं खालिस्तान आतंकवादियों पर भी कारवाई के लिए हाईकोर्ट गए थे और आगे भी वह ऐसे अलग्वावदियो के खिलाफ कारवाई से पीछे नहीं हटेंगे ।
शांडिल्य ने कहा वह पंजाब में कभी भी आतंकवाद पनपने नहीं देंगे और न भिंडरवाला का साहित्य बिकने देंगे व न भिंडरावाला की सोच का पंजाब बनने देंगे । शांडिल्य ने कहा पवित्र श्री दरबार साहिब में खलिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने से 10 गुरुओं की सोच पर पहरा देने वाले सिखों व हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं भड़की है ।उन्होंने कहा कि वह सिद्धू मूसेवाला की तरह किसी को भी मौत के मुंह में नही जाने देंगे और अब पाकिस्तान व खालिस्तान आतंकवादियों समेत माहौल खराब कर रहे गैंग गैंगस्टरो के खिलाफ मुहिम छेड़ेंगे और जल्द दिल्ली से अमृतसर तक एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया खालिस्तानी विरोधी रथयात्रा निकालेंगे । वहीं उन्होंने कहा केंद्र सरकार इस पर कानून पारित करें और राज्य सरकारों को आदेश करें कि कोई भी खालिस्तान जिंदाबाद के नारे व भिंडरावाला का प्रचार या नारे लगाता है इस पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाएगा । उन्होंने कहा इसके लिए वह जल्द देश के गृहमंत्री व कानून मंत्री से मिलेंगे ।