निर्जला एकादशी के अवसर पर गुरु अर्जुनपुरा कॉलोनी वासियों ने मिलकर लगाई छबिल
अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) अम्बाला शहर() स्थित रतनगढ़ रोड़ गुरु अर्जुनपुरा कॉलोनी वासियों ने मिलकर निर्जला एकादशी पर छबील लगाई और चलती गर्मी में रास्ते में चल रहे राहगीरों की प्यास बुझाई ! दीपक कुमार शैंकी ने कहा की हमारे यहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कॉलोनी वासियों ने मिलकर छबील का आयोजन किया इस नेक कार्य के लिए मैं कॉलोनी वासी साहिल , हरिंदर गर्ग,मोहन , रिंकू , अंकित व अभिनव का तह दिल से धन्यवाद करता हूँ !