जुलाई के पहले रविवार होगी सेवा सुरक्षा सहयोग समिति नेपाली संस्था की तीज कार्यक्रमों को लेकर विशाल बैठक
हरियाणा में बस रहे नेपाली समुदाय के लोग नेपाली संस्था से जुड़कर कर सकते हैं समाजसेवा -अध्यक्ष गणेश पटेल
माधव गौतम ने नेपाली संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की सराहना करते हुए अध्यक्ष गणेश पटेल का धन्यवाद किया
(अम्बाला ज्योतिकण ) अम्बाला शहर ()स्थित खुराना कॉम्प्लेक्स मानव चौक अम्बाला शहर में सेवा सुरक्षा सहयोग समिति (रजि,.) नेपाली संस्था की मासिक बैठक अध्यक्ष गणेश पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में भिन्न भिन्न क्षेत्रों से आए हुए नेपाली समाज के लोगों ने अपनी समस्या मंच में उपस्थित अधिकारियों के समक्ष रखी । मौके पर ही प्रशासन से बात कर अध्यक्ष गणेश पटेल ने समस्या का समाधान किया ।बैठक के दौरान नेपाली संस्था के सदस्य राजू थापा ने अपनी पत्नी सीता देवी की आर्थिक स्थिति बीते दिन ठीक नहीं थी मौके पर सभी सदस्यों ने मिलकर 4100 रुपए की सहयोग राशि संस्था द्वारा एकत्रित राशि राजू थापा को प्रदान की गई जिसके लिए राजू थापा ने किया सभी सदस्यों का धन्यवाद ! जिला संपर्क प्रमुख माधव गौतम बोले इस वर्ष नेपाली संस्था द्वारा आयोजित होने जा रहा तीज का कार्यक्रम अति सुंदर व देखने योग्य होगा । तीज कार्यक्रम के लिए संस्था के सभी सदस्यों को सौंपी जाएगी विशेष जिम्मेदारी जिसके लिए तीज कार्यक्रम में आने जाने के लिए वाहनों कि व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी । सभी सदस्यों की तीज कार्यक्रम में विशेष भूमिका रहेगी व आए हुए महमानों का भव्य स्वागत किया जाएगा , परिवार संपर्क प्रमुख प्रेम के सी बोले तीज कार्यक्रम के लिए जुलाई महीने में संस्था द्वारा एक विशाल बैठक रखी जाएगी जिसमें सभी सदस्यों का आना अति आवश्यक होगा ।अंत में संस्था जिला संपर्क प्रमुख माधव गौतम, कोषाध्यक्ष दीपक वोहरा, उपाध्यक्ष कृष्ण लाल ,पंजाब महिला संपर्क प्रमुख सोनू, सलाहकार चमनलाल वोहरा , उपाध्यक्ष कृष्ण लाल ,अम्बाला छावनी परिवार संपर्क प्रमुख प्रेम के .सी , अध्यक्ष गणेश पटेल व महासचिव रिटा पटेल सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे ।