मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार अम्बाला में करेंगे उपमंडल परिसर, स्वीमिंग पूल एवं स्पोर्ट्स होस्टल का उद्घाटन
(अम्बाला ज्योतिकण ) हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल शनिवार, 4 जून को अम्बाला छावनी को तीन बड़ी सौगात देंगे। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि 4 जून को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल अम्बाला छावनी में नए बने उपमंडल परिसर, अम्बाला छावनी कार्यालय के अलावा वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में नए बने ऑल वैदर स्वीमिंग पूल और ब्वॉयज स्पोर्ट्स होस्टल का उद्घाटन करेंगे। मंत्री श्री विज ने बताया कि तीनों परियोजनाओं पर काम पूरा हो चुका है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कर-कमलों से इन्हें जनता के समर्पित किया जाएगा।