अमित शाह पंजाब की सुरक्षा अपने हाथों में लें नही तो आतंकवाद की वापसी तय : वीरेश शांडिल्य

अमित शाह पंजाब की सुरक्षा अपने हाथों में लें नही तो आतंकवाद की वापसी तय : वीरेश शांडिल्य

पंजाब के हिन्दू नेताओ व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों को केंद्र दे सुरक्षा : एटीएफआई

मुसेवाला को मारने के लिए जो एके-94 का इस्तेमाल हुआ उस पर एनआईए केस दर्ज कर जांच करे : शांडिल्य

(अम्बाला ज्योतिकण ) एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने देश के गृह मंत्री को पंजाब की सुरक्षा का बीड़ा अपने हाथों में लेना होगा अन्यथा पंजाब में आतंकवाद की वापसी तय है । शांडिल्य ने आज इस बारे गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा । शांडिल्य आज गांव मानकपुर में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष एव सरपंच कुलवंत सिंह मानकपुर के निवास पर फ्रंट के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे । इस मौके पर परमिंदर सिंह,केसर सिंह, बलदेव सिंह रोड़ा, लाड़ी ,संजीव सेठ जसमीत जस्सी, सुरेंदर पाल केके, सुभाष वालिया,सुरेश शर्मा,लखविंदर सिंह साधापुर, जसवंत सिंह सहित भारी तादाद में फ्रंट के सदस्य मौजूद थे । गांव मानकपुर पहुंचने पर कुलवंत सिंह ने गांव व फ्रंट की ओर से सिख समुदाय की और से पगड़ी बांध कर शांडिल्य को सम्मान दिया ।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह किसी कीमत पर भी पंजाब में आतंकवाद की वापसी नही होने देगी इसके लिए कोई भी कुर्बानी को तैयार हैं और शांडिल्य ने कहा खालिस्तान विरोधी मुहिम के खिलाफ भी जनांदोलन छेड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार को सिद्धू मूसेवाला की मौत से सबक लेकर पंजाब में पुलिस को ताकत देनी होगी और खालिस्तान का झंडा उठाने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई को लेकर पंजाब विधान सभा मे प्रस्ताव पारित किया जाए। उन्होंने कहा कि उनके फ्रंट का एक शिष्टमंडल देश के गृह मंत्री से मिलेगा और पंजाब में को सिद्धू मुसेवाला को मार आतंकवाद ने दस्तक दी उस पर पंजाब को बचाने को लेकर ज्ञापन देगा और ज्ञापन में जो मुसेवाला को मारने के लिए एके-94 का इस्तेमाल हुआ उस पर एनआईए केस दर्ज कर जांच करे । यह मौत में गैंगस्टरों के पीछे पाकिस्तान की आईएसआई व आतंकी संगठनों का हाथ होगा । वीरेश शांडिल्य ने कहा जो कुलवंत सिंह ने उन्हें पगड़ी बांधी है उसके सम्मान के लिए अपनी जान दे भी न्योछावर कर देंगे ।

× Chat with Us!