शिक्षा के साथ साथ संगीत ,खेल सभी क्षेत्रों मे अव्वल है श्री जी आर एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र व छात्राए।
अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक )श्री जी आर एस् डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र मे आगे बड़ रहे है ।समर कैंप के तीसरे दिन भी बच्चों ने बड़ चढ़ कर् भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को कुछ समय के लिए पढ़ाई के तनाव से मुक्त करना और उनकी रूचि के अनुसार उन्हें विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षित करते हुए उनमें छिपी प्रतिभा को निखारना है।
इसके अंतर्गत संगीत/, वाद्य, कला और शिल्प, व्यक्तित्व विकास कुकिंग ,योग ,नृत्य कम्प्यूटर कोर्स व् कॉलीग्राफी जैसी अनेक गतिविधियो को शामिल किया गया। लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों ने इन गतिविधियों में भाग लिया। छात्रों को प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा गतिविधियों की बारीकियों की जानकारी दी गई ।स्कूल की क्रिकेट अकादमी मे भी बच्चों ने बड चढ कर् भाग् लिया व खेल मर अपना उत्साह् दिखाया व् स्कूल के दो छात्रो ने नेशनल। लेवेल् पर् भी सिलेट हुए स्कूल की प्रबंधक समिति ने इन सब की सराहना करते हुए कहा की स्कूल मे ऐसे गतिविधियो के लिए वह हमेशा आगे है बच्चों को भिन्न भिन्न गतिविधियों में उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए देखकर विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप शर्मा जी ने छात्रों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने के माता पिता के प्रयासों की सराहना की।