पूर्व मुख्यमंत्री युगपुरूष, बिश्नोई रत्न स्व. चौ. भजनलाल जी की 11वी पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने श्रधा सुमन अर्पित किये व धुद की छबील लगाई 3 जून 2022
(अम्बाला ज्योतिकण ) स्वर्गीय भजन लाल जी की 11 वि पुण्यतिथि पर बिशनोई भवन सेक्टर 15 पचकुलां में पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन जी ने वटसऐप काल पर श्रद्धा सुमन अर्पेन कर भावभीनी श्रद्धांजली दि गई ईस अवसर पर कोवीड-19 को धयान मै रखते हुए काफी संख्या मैं लोग शामिल हुए उन सब ने चोधरी साहब को श्रद्धांजलि दी ईस अवसर पर भाई चन्द्रमोहन जी ने कहा बेशक वो मेरे पिता थे लेकिन समस्त हरीयाणा उनके परिवार जेसा था वह जननायक थे हरीयाणा के रहनेवाले सभी 36 बिरादरीआ उन्हें अपना मानतीं थी आज भी समस्त हरियाणा के सभी बिरादरीओ के लोग उनकी कमी को महसुस करते है उन्होंने आगे कि हरीयाणा विशेष कर पचकुलां ज़िले का विकास उन्हीं के सोच के अनुसार हुआ वह पचकुलां को पेरिस के समान विकसित करना चाहते थे इस के लिये उन्होंने विशेष योजना बनाकर हरियाणा राज्य के सभी विभागों के मुख्यालय पचकुलां मै स्थापित किये ताकी पचकुलां हरीयाणा अघोषित राजधानी के रुप मै जाना जाये चोधरी भजन लाल की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बिशनोई भवन धुद की छबील लगाई
पूर्व मन्त्री लहरी सिंह जी ने कहा 1970 में जब चौ. **भजनलाल* कृषि मंत्*री बने तो इस दौरान वे लुधियाना के कृषि विश्वविद्यालय में एक बैठक में भाग लेने के लिएगए और वहीं उन्होंने निश्चय कर लिया कि हरियाणा में भी ऐसा ही कृषि *विश्वविद्यालय* स्थापित किए जाने की मांग करेंगे और इसमांग पर फूल चढ़ाते हुए चौधरी चरण सिंह के नाम से हिसार में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की गई जो आज पूरे एशिया में ख्यातिप्राप्त है।
शशि शर्मा ने कहा कि भजनलाल जी ने हमेशा युवाओ व पार्टी कार्यकर्ताओं को राजनीति में आगे आने का मौका दिया।पंचकूला को विकास की राह पर लाकर अनेको सुविधाए उपलब्ध करवाने का काम किया है।इतना ही नही,सभी की समस्याओं को सुनकर हल करने का काम प्रमुख रूप से करते थे और धरातल से जुड़े रहने वाले नेता थे।
नगर परिषद के पूर्व प्रधान रवीन्द्र रावल ने कहा स्वर्गीय चौधरी भजनलाल जी के जो शब्द होते थे वो भगवान के शब्द होते थे जो दाता मुख्यमंत्री हुए जिनका हाथ देने में रहा किसी छोटे से छोटे गरीब व्यक्ति ने भी प्लाट माँग लिया उस को भी दिया आज जितनी भी जाती के भवन बन रहे है वो सब चौधरी भजन लाल की देन है
हरीयाणा पंजाबी महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त किगरं ने कहा है। कि चोधरी भजन लाल जी पंजाबी होते हुए 36 बिरादरी के नेता रहै है चोधरी भजन लाल जी पाकिस्तान के बहावलपुर से आये थे
पंजाबी समुदाय मैं दिलों पर राज करते चोधरी भजन लाल जी व उनका परिवार कांग्रेस पार्टी व स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी ने ख़ास तोर पंजाबी के शहर फ़रीदाबाद से चुनाव लड़वाया था बहुत बड़े मार्जिन से जित हासिल की थी तब राजीव गांधी जी ने चोधरी भजन लाल जी को केंद्र मै मन्त्री बनाया था जहाँ तक बिशनोई समाज की बात है वो आप ओर मैं कोई भी बन सकता है ( बिशनोई दो शब्दों से बना है बीस+नो जो 29 नियमों का पालन करता है उसको बिशनोई बनाया जाता है