फतेहाबाद से जुड़े मूसेवाला हत्याकांड के तार : भूंदड़वास के व्यक्ति से लूटी ऑल्टो कार बरामद, गायक औलख के मैनेजर का आया नाम !

फतेहाबाद से जुड़े मूसेवाला हत्याकांड के तार : भूंदड़वास के व्यक्ति से लूटी ऑल्टो कार बरामद, गायक औलख के मैनेजर का आया नाम !

(अम्बाला ज्योतिकण ) फतेहाबाद के भूंदड़वास निवासी जगतार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह, मक्खन सिंह, उसकी माता व दो बच्चे ऑल्टो कार में सवार होकर रतिया के गांव भूंदड़वास से अपनी बीमार भांजी से मिलने खड़क सिंह वाला बठिंडा जा रहे थे। वे करीब पौने 6 बजे मानसा के गांव खारा बरनाला के पास पहुंचे तो कोरोला और बलेरो में सवार होकर आए काफी लोगों ने उनकी गाड़ी रूकवाकर हथियार दिखाकर उनकी कार लूट ली। इसके बाद वे अपनी कोरोला गाड़ी वहीं पर छोड़ कर फरार हो गए। पंजाब पुलिस इस मामले में सरगर्मी से छानबीन कर रही है !

× Chat with Us!