(अम्बाला ज्योतिकण ) कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और मंत्री-विधायकों की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। गौर रहे कि कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंग, जहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मंत्री-विधायकों साथ वहां से विधानसभा के लिए रवाना हुए। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सुरजेवाला आज शाम तक वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
बता दें कि राज्यसभा सीट पर कांग्रेस हाईकमान को खेल होने की संभावना दिख रही थी। इसलिए हाईकमान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को हरियाणा से चुनावी मैदान में नहीं उतारा। सुरजेवाला को राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया गया है। सूची में कुमारी सैलजा का नाम नहीं आया।