राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर में राष्ट्रीय तकनीकी दिवस उत्सव पर रोजगार मेले का आयोजन किया

अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर में आजादी के अमृत महोत्सव (स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ) के तहत आयोजित राष्ट्रीय तकनीकी दिवस उत्सव में रोजगार मेला का आयोजन किया जिसमे राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर और राजकीय बहुतकनीकी संस्थान हथनीकुंड के लगभग 140 विद्यार्थियों ने भाग लिया । साक्षात्कार हेतु उपस्थित तीन कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्री प्लेसमेंट टॉक, लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार आयोजित किए गए और कुल 5 प्लांटों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया । इन तीन कंपनियों में केएनबी टेक्सर्व प्राइवेट लिमिटेड धारूहेड़ा, सार्क इंडस्ट्रीज चंडीगढ़ और कांधारी बेवरेजेस साहा शामिल थे । इस कार्यक्रम हेतु आयोजन राशि हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार एवम तकनीकी परिषद द्वारा प्रदान की गई है ।

कंधारी बेवरेजेस से आए बलविंदर सिंह, एच आर मैनेजर  ने अपनी टीम के साथ लगभग 65 छात्र/छात्राओं का साक्षात्कार आयोजित किया जिसमे मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के विद्यार्थी शामिल थे । साक्षात्कार के उपरांत उन्होंने कुल 12 छात्रों का चयन किया जिसमे 6 छात्र इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के, 5 छात्र मैकेनिकल इंजीनियरिंग के, और 1 छात्र इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का है ।

 सार्क इंडस्ट्रीज चंडीगढ़ जिसका एक प्लांट चंडीगढ़ में तथा दो प्लांट सार्क जेनिक्स और हिमसार्क बद्दी, हिमांचल प्रदेश में हैं , से आए ब्रजेश (एच आर मैनेजर ) तथा अनिल ( प्रोडक्शन मैनेजर) ने प्लास्टिक इंजीनियरिंग के 21 छात्रों का साक्षात्कार आयोजित किया तथा उनमें से 17 छात्रों का चयन किया जिनमे 11 विद्यार्थियों को चंडीगढ़ प्लांट हेतु तथा 6 विद्यार्थियों को बद्दी प्लांटो हेतु चयनित किया गया तथा इस चयन के साथ प्लास्टिक इंजीनियरिंग विभाग का सौ प्रतिशत प्लेसमेंट का टारगेट पूरा हुआ क्योंकि बचे हुए चार छात्र वो थे जो अभी जो अभी जॉब न करके उच्च शिक्षा हेतु जाना चाहते हैं ।

के एन बी टेक्सर्व , धारूहेड़ा से आए कूमर दुरभा, डायरेक्टर ने अपनी टीम के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 54 विद्यार्थियों का साक्षात्कार आयोजित किया जिसमे 9 छात्र राजकीय बहुतकनीकी हथनीकुण्ड के भी थे । उन्हें कुल 12 विद्यार्थियों का चयन करना है जिसमे 7 मैकेनिकल और 5 इलेक्ट्रिकल के होंगे । खबर लिखने तक उन्होंने परिणाम घोषित नही किया था ।

संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा ने सभी आयोजकों , ट्रेनिंग और प्लेसमेंट अधिकारी हितेश चावला तथा अन्य संबद्ध अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन पर हर्ष प्रकट किया । उन्होंने सभी चयनित (लगभग 30) विद्यार्थियों को बधाई देते हुए मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने हेतु उत्साहित किया और साक्षात्कार आयोजकों के स्मृतिचिन्ह भेंट करते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पंकज गर्ग, आर एल सैनी, जे एस नारंग, अरुण स्यान इत्यादि उपस्थित थे । चयनित विद्यार्थियों में सोनू, अश्वनी, रितिकपाल, रमनदीप, भार्गव, जतिन, अनूप, आशीष, बंटी, हरनेक, हिमांशु इत्यादि शामिल हैं ।

× Chat with Us!