(अम्बाला ज्योतिकण ) हरियाणा में 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में एक सीट पर जीत कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बन गई है। यह चुनाव सीधा हुड्डा खेमे की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। हर हाल में जीत दर्ज करने के लिए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने 30 मई को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक हुड्डा के चंडीगढ़ में सेक्टर-7 स्थित आवास पर शाम छह बजे से होगी।
सभी विधायकों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। इसमें चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी। चुनाव को लेकर 31 मई को नामांकन दाखिल होना है। अभी कांग्रेस हाईकमान ने उम्मीदवार का नाम तय नहीं है लेकिन गुरुवार शाम हुड्डा और पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात हो चुकी है।