राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर के प्लास्टिक इंजीनियरिंग विभाग अंतिम वर्ष के सात छात्रों का चयन ए डी एच पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड डेरा बस्सी में हुआ
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर के प्लास्टिक इंजीनियरिंग विभाग अंतिम वर्ष के सात छात्रों का चयन ए डी एच पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड डेरा बस्सी में हुआ
अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर के प्लास्टिक इंजीनियरिंग विभाग अंतिम वर्ष के सात छात्रों का चयन ए डी एच पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड , डेरा बस्सी में हुआ । साक्षात्कार स्थल कंपनी का ऑफिस था जहां छात्रों को संस्थान की गाड़ी से स्वयं विभागाध्यक्ष पंकज गर्ग लेकर गए थे । साक्षात्कार लेने वाले दमनजीत सिंह , जो स्वयं कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, छात्रों से बहुत प्रभावित हुए । उन्होंने छात्रों को पूरी कार्यशाला भी दिखाई और भविष्य में द्वितीय वर्ष में पढ़ रहे छात्रों को माइनर प्रोजेक्ट हेतु कंपनी में भेजने की स्वीकृति भी दी ।
छात्रों के चयन पर हर्ष प्रकट करते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा ने कहा कि प्लास्टिक इंजीनियरिंग के छात्रों की बाजार में बहुत मांग है और यही कारण है कि विभाग का प्लेसमेंट हर वर्ष सौ प्रतिशत होता है । उन्होंने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनसे भलीभांति कार्य करने और संस्थान का नाम ऊंचा रखने की अपील की ।
विभागाध्यक्ष पंकज गर्ग ने सभी को बधाई देते हुए बताया कि संस्थान में छात्रों को प्रयोगात्मक तौर पर इतना कुछ सिखा दिया जाता है कि वो किसी भी कंपनी में बहुत जल्दी काम सीख जाते हैं और पूरी कुशलता से कार्य करते हैं । उन्होंने बताया कि चयनित छात्रों में हर्ष सैनी, सुमित, आशीष कुमार, जसकरण, नमन, बंटी और दीपक कुमार शामिल थे ।