गवर्नमेंट कॉलेज अंबाला छावनी में मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती

गवर्नमेंट कॉलेज अंबाला छावनी में मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती

अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) आज गवर्नमेंट कॉलेज अम्बाला छावनी मे वीर सपूत महान योद्धा और अदभुत शौर्य व साहस के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया | इसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया | इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने भाषण एवं कविताओँ के माध्यम से उनके जीवन और वीरता पर प्रकाश डाला | विद्यालय के प्रोफेसर ने मातृभूमि की रक्षा के लिए जीवन अर्पण करने वाले, अदम्य साहस और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप को नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये | इसके उपरांत उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि जब भी भारत के वीरों की बात की जाये तो महाराणा प्रताप का नाम अवश्य लिया जायेगा |

उनका नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है | मातृभूमि की रक्षा के लिए हम सभी को अपने-अपने क्षेत्रोँ में ईमानदारी, स्वाभिमान एवं कर्मठता से कार्य करते रहना चाहिए | देश प्रेम को हमेशा अपने आचरण में धारण करना चाहिए | आज के विद्यार्थियों को उनके जीवन से सूझ-बूझ, शौर्य और अपने साथियों से मिलजुल कर रहने की भावना की प्रेरणा लेनी चाहिए | वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी ने मातृभूमि के लिए कहा- “हम माटी के अभिमानी हैं, हाँ माँ मेरी क्षत्राणी है | जो बेच दे अपनी जननी को, हाँ लहू नहीं वो पानी है |” इस अवसर पर प्रोफेसर सुरेश, प्रोफेसर ओमबीर, मैडम उर्मिला विधार्थी मे साक्षी राणा,रितिका राणा ,शालू राणा,प्रिया राणा आदि उपस्थित थे |

× Chat with Us!