मुरलीधर डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आर्य युवा समाज के तत्वाधान में प्रार्थना सभा में पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी खुला मंच प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया
मुरलीधर डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आर्य युवा समाज के तत्वाधान में प्रार्थना सभा में पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी खुला मंच प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया
(अम्बाला ज्योतिकण )आज दिनांक 6 मई को मुरलीधर डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आर्य युवा समाज के तत्वाधान में प्रार्थना सभा में पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी खुला मंच प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ आर आर सूरी ने छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए उपहार स्वरूप भेंट किए।विदित रहे दिनांक 26 अप्रैल को मुरलीधर डीएवी पब्लिक सीनियर सेकंडरी विद्यालय के प्राचार्य डॉ आर आर सूरी ने पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रार्थना सभा में उनकी जीवन यात्रा वह आर्य समाज के प्रति उनके कार्यों के बारे में बताया गया।
आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए गुरु दत्त जी के जीवन पर लिखे लेख को सभी कक्षाओं के व्हाट्सएप समूह में भेजा गया और उसी पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।प्राचार्य डॉ आर आर सूरी ने विद्यार्थियों को बताया कि पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी आर्य समाज के एक बहुत उच्च कोटि के विद्वान थे जिन्होंने टर्मिनोलॉजी ऑफ वेदास लिखी और जिसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के करिकुलम में भी शामिल किया गया।कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती गौरी वंदना व श्रीमती राधिका ने यह आशा व्यक्त की कि इसी तरह के आयोजनों के माध्यम से हम वर्तमान विद्यार्थियों को वैदिक परंपराओं व वैदिक शिक्षा से जोड़ सकते हैं। कक्षा दसवीं के छात्र के श्रेयस व छात्रा ऐंजल को आर्य युवा समाज डीएवी सीनियर सेकंडरी विद्यालय के प्रेसिडेंट वह सेक्रेटरी के रूप में चयनित किया गया है।