बाबरी मस्जिद विध्वंस पर फैंसला भारत व विश्व में बैठे रामभक्तों की जीत : गृहमंत्री विज  

विज बोले – देश में आज फिर दीवाली जैसा माहौल, सीबीआई अदालत के फैंसले के बाद यह बात साबित हो गई कि सच्चाई परेशान हो सकती है पराजित नहीं  

विज ने पूर्व उपप्रधानमंत्री अडवाणी,पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी,मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती को दी बेदाग़ होने पर बधाई,अदालत के फैंसले के बाद पूरी दुनिया के समक्ष सच्चाई आई सामने

शिव रंजन (ज्योतिकण डेस्क) : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सीबीआई की स्पेशल कोर्ट द्वारा 6 दिसम्बर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में सभी आरोपियों को बरी करने करने पर इसे सनातन धर्म का सम्मान बताया व हिन्दुस्तान के लिए गर्व की बात बताया और आज एक बार फिर अनिल विज ने कहा कि इस फैंसले के बाद माहौल दीवाली जैसा है l अनिल विज ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और सतीश प्रधान समेत सभी को बधाई दी और इसे भारत व विश्व में बैठे रामभक्तों की जीत बताया l
अनिल विज ने कहा कि फैंसले में भले ही समय लग गया हो लेकिन सीबीआई अदालत के फैंसले के बाद यह बात साबित हो गई कि सच्चाई परेशान हो सकती है पराजित नहीं l उन्होंने कहा कि इसी साल यह तीसरी दीवाली हैं पहली दीवाली उस दिन थी जिस दिन सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैंसला दिया दूसरी दीवाली 5 अगस्त को थी जिस दिन श्री राम मन्दिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीवं रखा और तीसरी दीवाली आज जब देश के स्तंभ जिनपर बाबरी मस्जिद विध्वंस के आरोप लगे वह झूठे पाए गए l विज ने आज के फैंसले को रामभक्तों की जीत बताया l आज अम्बाला शहर, छावनी,नारयणगढ़,मुलाना में भाजपाइयों व सनातन धर्म से जुड़े लोगो ने लडू बांटे l
× Chat with Us!