भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर ब्राह्मण समाज ने बच्चों को शिक्षा में हर संभव मदद करने का लिया संकल्प

भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर ब्राह्मण समाज ने बच्चों को शिक्षा में हर संभव मदद करने का लिया संकल्प

अंबाला ज्योतिकण (अभिषेक) आज भगवान श्री परशुराम मंदिर, मॉडल टाउन, अम्बाला शहर में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें महामंडलेश्वर आचार्य श्री स्वामी सत्यात्मानंद गिरी जी महाराज ने भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर अपने पावन प्रवचनों से ब्राह्मण समाज के श्रद्धालुओं को कृतार्थ किया । उन्होंने बताया की परशुराम जयंती हिन्दू पंचांग के वैशाख माह की शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती है. इसे “परशुराम द्वादशी” भी कहा जाता है. अक्षय तृतीया को परशुराम जयंती के रूप में भी मनाया जाता है । ऐसा माना जाता है कि इस दिन दिये गए पुण्य का प्रभाव कभी खत्म नहीं होता। इस अवसर पर समाजसेवी संस्था सेवा ट्रस्ट यूके (इंडिया) के चेयरमैन नरेश मित्तल, सीए वागीश शर्मा, राकेश वोहरा, पवन पराशर स्टेट ई-लर्निंग कोर्डिनेटर, हर्षित चावला व जसतार केसरी को महामंडलेश्वर आचार्य श्री स्वामी सत्यात्मानंद गिरी जी महाराज जी द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया।

उन्होने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर ट्रस्ट चेयरमैन नरेश मित्तल ट्रस्ट ने ट्रस्ट की को-स्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से समस्त श्रद्धालुओं को डाबर के रियल जूस का अटूट भंडारा वितरित किया और समाज के जरूरतमंद और पढऩे वाले बच्चों के लिए संस्था की तरफ से हरसंभव मदद की घोषणा की।। पवन पराशर स्टेट ई-लर्निंग कोर्डिनेटर ने मंच से समागम में आये हुए श्रद्धालुओं के बच्चो को ट्रस्ट की तरफ एजुकेशनल एप नि:शुल्क देने की जानकारी दी जिससे उनके बच्चो को प्रभावशाली शिक्षा मिल सके। इस अवसर पर भगवान श्री परशुराम भवन, मॉडल टाउन, अम्बाला शहर से प्रबंधक कमेटी के जिला प्रधान सतीश कुमार शर्मा, पंडित शशि कांत शर्मा, पंडित तिलक राज शर्मा, सुरिंदर पंकज और श्री रविंदर कुमार दुबे सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

× Chat with Us!