दिन भर की देश की पांच बड़ी खबरे पढ़ें JYOTIKAN.COM पर एक क्लिक में !
(अम्बाला ज्योतिकण ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्लिन में भारतीयों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने देश के विकास को गति मिलने से लेकर लोकल फॉर वोकल, स्टार्टअप, डीबीटी के साथ अनुच्छेद 370 हटाने समेत अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने नाम लिए बिना विपक्षी कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने भारत माता की जय के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की और जर्मनी में रह रहे भारतीयों से मिलने के अवसर को अपना सौभाग्य बताया. हमारी सरकार के कार्यकाल में बड़ी संख्या में लोगों के खाते में सीधे लाभ पहुंचा है. बिना किसी बिचौलिए के. कोई कट मनी नहीं. अब किसी प्रधानमंत्री को नहीं कहना पड़ेगा कि एक रुपया भेजता हूं तो 15 पैसे पहुंचता है. नाम लिए बगैर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो कौन सा पंजा था जो घिस लेता था.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने 3 मई यानी आज तक मस्जिदों के सामने से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी दी थी. रविवार को उन्होंने औरंगाबाद रैली में कहा था कि सभी लोग खुशी से ईद मनाएं, लेकिन वह 4 मई को किसी की नहीं सुनेंगे. लेकिन अब राज ठाकरे का बयान आया है. इसमें उन्होंने 3 मई को मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का प्लान कैंसिल कर दिया है. राज ठाकरे ने कहा कि ईद है. मुस्लिम समाज का ये त्योहार खुशी से मनाया जाए. 3 मई को कोई भी MNS कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करेगा. इसके साथ ही कहा कि लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पढ़ने के 4 मई के अल्टीमेट पर वह आगे बताएंगे कि क्या करना है.
गुजरात में कांग्रेस के नंबर दो नेता हार्दिक पटेल और पार्टी के बीच दूरी बढ़ती नजर आ रही है. पिछले कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल का बायो बदल दिया है. वहीं असम की जेल से छूटकर वापस आ रहे जिग्नेश मेवानी के वेलकम पोस्टर से हार्दिक की तस्वीर भी गायब है. मेवानी आज अहमदाबाद में स्वागत किया जाएगा. इससे पहले हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल के बायो से कांग्रेस का उल्लेख हटा दिया है. हार्दिक पटेल की ओर से ट्विटर हैंडल का बायो बदले जाने के बाद अब उनके अगले कदम को लेकर कयासों का दौर और तेज हो गया है. हार्दिक पटेल के बायो बदलने के साथ ही कांग्रेस का नाम गायब हटा दिया है.
गुजरात के सूरत में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पिटाई के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. केजरीवाल ने ट्वीट किया और हमला करने वालों को गुंडा और लफंगा कहा है. केजरीवाल ने इस घटना को लेकर एक पत्र भी ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अहिंसात्मक तरीके से विरोध करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया है. जानकारी के मुताबिक, आप और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई होने की खबर है. आप कार्यकर्ता यहां बीजेपी कार्यालय का घेराव करने आए गए थे. इसी दौरान विवाद हो गया और आपस में भिड़ गए.
दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए. हालांकि, आज भी कोई मौत दर्ज नहीं की गई. जबकि पॉजिटिविटी रेट 6.42% फीसदी रहा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के अभी 5744 एक्टिव केस हैं. जबकि हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों की संख्या 178 है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 16753 टेस्ट किए गए जिनमें 1076 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. दिल्ली में लगातार कोरोना टेस्टिंग की संख्या घट रही है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में 30 हजार कोरोना टेस्ट किए गए. रविवार को दिल्ली में कोरोना के 1485 मामले सामने आए थे.