पंजाब सरकार का एक्शन, पूर्व CM राजिंदर कौर भट्ठल नोटिस जारी
(अम्बाला ज्योतिकण) पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल को पंजाब सरकार की तरफ से 5 मई तक सरकारी कोठी खाली करने का नोटिस भेज दिया गया है। राजिंदर कौर भट्ठल के पास सरकारी कोठी खाली करने के लिए सिर्फ 2 दिनों का और समय बचा है और यदि वह इन 2 दिनों के अंदर कोठी खाली नहीं करते तो उन्हें मार्केट किराए के साथ ही 126 प्रतिशत जुर्माना भी भरना पड़ेगा।
यह कोठी बीबी राजिंदर कौर भट्ठल को चंडीगढ़ के प्राइम सेक्टर-2 में अलॉट की हुई थी और यह कोठी कैबिनेट मंत्रियों के लिए आरक्षित सरकारी कोठियों में से एक है। गौरतलब है कि राजिंदर कौर भट्ठल को सरकारी कोठी मिलने के साथ ही बिजली और पानी भी मुफ्त ही मिलते थे। पंजाब सरकार के नियमों मुताबिक कैबिनेट रैंक के अधिकारियों को मिलने वाली कोठी में आने वाले बिजली और पानी के बिल की अदायगी पंजाब सरकार के पी.डब्ल्यू. विभाग की तरफ से ही की जाती है।