शिव बाग बलदेव नगर में मृत शरीर को ठंडा रखने वाली मशीन भेंट की

शिव बाग बलदेव नगर में मृत शरीर को ठंडा रखने वाली मशीन भेंट की

 

(अम्बाला ज्योतिकण)  आज दिनाँक 3 मई अक्षय्य तृतीय़ा के दिन  रुद्रा फाउंडेशन वेलफेयर सोसाइटी (अंबाला शहर) की समस्त कार्यकारिणी ने सोसाइटी की सबसे वृद्ध सदस्य गोलोक वासी श्रीमती लज्जा रानी बारी जी की की स्मृति में शिव बाग बलदेव नगर में एक मृत शरीर को ठंडा रखने वाली मशीन भेंट स्वरूप दी । इस अवसर पर सोसायटी से राजन बारी जी,  दीपांशु अग्रवाल, हर्षित चावला,  डाक्टर अजय,  कुलविन्दर सैनी , गुरमीत सिंह व मनोनीत सदस्य सी•एम•विंडो श्री राम बाबु यादव जी भी विशेष तौर पर मौजुद थे ।

× Chat with Us!