राष्ट्रहित में धरतीपुत्रों की मांगें मान मोदी सर्वमान्य नेता बनने की पहल करें : भड़ाना

अम्बाला आगमन पर अवतार भडाना का स्वागत करते हुए वीरेश शांडिल्य
6 बार सांसद रहे व वर्तमान में विधायक अवतार भड़ाना का अम्बाला शहर आगमन पर वीरेश शांडिल्य ने किया जोरदार स्वागत
 
अम्बाला – चार बार फरीदाबाद व दो बार मेरठ से सांसद रहे व वर्तमान में मुज्जफरनगर से मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अवतार सिंह भड़ाना का अम्बाला शहर आगमन पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने जोरदार स्वागत किया l इस अवसर पर कुलवंत सिंह मानकपुर,संजीव विक्टर,सुरेन्द्रपाल केके,सुरेश शर्मा,सन्नी शर्मा,हरीश अरोड़ा,अंकुर अग्रवाल,नवरत्न गर्ग आदि मौजूद थे l इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि 2014 व 2019 में देश के किसानों ने व 36 बिरादरी ने मोदी को एकतरफा समर्थन दिया क्योंकि मोदी पर देश की जनता विश्वास करती हैं लेकिन इस वक्त कोरोना महामारी में किसानों के हितों के दावे करने करने वाले अध्यादेश को लाया गया जिसको लेकर देश के लाखों धरतीपुत्र अन्नदाता अध्यादेश के खिलाफ कोरोना महामारी से न डरते हुए सडकों पर उतरे हुए हैं और देश में किसान प्रदर्शन से सर्वमान्य नेता राष्ट्रभक्त नेता मोदी की छवि खराब हो रहीं हैं जबकि इस देश को मोदी की जरूरत हैं भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अवतार सिंह भड़ाना नें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वह व्यक्तिगत सरकार के खर्चे पर किसानों को अपने पास बुलाकर हर हालत में उनकी मांगों को मानकर अपनी गिरती छवि को बचाने की पहल करें क्योंकि मोदी पर देश गर्व करता है क्योंकि विश्व का सबसे ताकतवर देश अमेरिका कोरोना महामारी में कहता था कि मैंने अपने देश की अर्थव्यवस्था बचानी हैं लेकिन मोदी ने कहा मैंने अपने देश की जनता को बचाना हैं l 
 
भड़ाना ने कहा ऐसी सोच रखने वाले मोदी किसानों के हित में आगे आये और किसानों की जायज मांगो को सुनकर राष्ट्र में उनके आन्दोलन को खत्म करने की पहल करें l उन्होंने कहा भले ही वह भाजपा के विधायक हैं लेकिन पहले वह किसान के बेटे हैं और जितना आदर वह देश के जवान का करते हैं उतना ही आदर देश के किसान का करते है इसलिए उनके लिए पार्टी बड़ी नहीं देश के किसान बड़े है और मोदी को तुरंत चाहिए कि वह इस कोरोना महामारी में किसानों को सुनकर हर हालत में उनको संतुष्ट करें या कोरोना वैक्सीन आने तक किसान अध्यादेश पर रोक लगा दें l वहीँ उन्होंने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंदिया की आतंकवाद के खिलाफ मुहिम की जमकर प्रशंसा की और कहा कि शांडिल्य भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव की सोच पर पहरा दे रहे है और भड़ाना ने शांडिल्य को आतंकवादी संगठनों से मिल रही धमकियों पर देश के गृहमंत्री अमित शाह व हरियाणा के गृहमंत्री तुरंत शांडिल्य को सुरक्षा कवर देने की मांग की l  
 
साथ ही अवतार भड़ाना व वीरेश शांडिल्य ने आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर उन्हें याद किया और कहा कि आज संसद में अकेला भगत सिंह की प्रतिमा अधूरी हैं उनके साथ राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमा भी लगाईं जाए और वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आज तक भगत सिंह को शहीद का दर्जा केंद्र सरकार द्वारा नहीं दिया गया इसको लेकर भी जल्द गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की जायेगी l
× Chat with Us!