राजनेता गृहमंत्री अनिल विज से लें सीख – सम्पादकीय वीरेश शांडिल्य की कलम से

राजनेता गृहमंत्री अनिल विज से लें सीख

बहुत से लोग राजनीती में इसलिए आते हैं कि राजनीती एक व्यवसाय है और राजनीति में आने के लिए और बड़े-बड़े पद पाने के लिए विधानसभा,लोकसभा की टिकट लेने के लिए करोड़ों खर्च देते हैं और राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए करोड़ों रूपया पानी की तरह बहा दिया जाता हैं क्योंकि उनका राजनितिक उद्देश्य एजेंडा होता हैं और बड़े-बड़े पद पाकर चौगुने पैसे कमाने की सोच होती है यही कारण हैं की आज राजनेताओं की छवि पानी के बूलबूले से भी तेजी से खत्म होती जा रही हैं क्योंकि उनकी नजरों में राजनीति सेवा नहीं हैं बल्कि धन का कमाने का एक माध्यम हैं l वो राजनेता तो अब ढूंढें नहीं मिलते जिनके लिए नर सेवा-नारायण सेवा हैं लेकिन हरियाणा की राजनीति में वर्तमान गृहमंत्री अनिल विज एक इमानदारी की बहुत बड़ी मिसाल हैं l 1966 को हरियाणा बना था तब से लेकर आज तक यदि नजर दौड़ाई जाए तो अनिल विज पहले ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने कैबिनेट मंत्री बनने के बाद आज तक हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में सरकारी बंगला नहीं लिया जो एक बहुत बड़ी मिसाल हैं बहुत बड़ा उदहारण हैं और अनिल विज का एक ही नारा पूरे देश-प्रदेश में गूंजता हैं कि काम किया है काम करेंगे,जन-जन का सम्मान करेंगे नहीं तो आज के युग में कौन नहीं चाहता मुझे महलनुमा सरकारी बंगला मिले,नौकर-चाकर मिले लेकिन अनिल विज इसके प्रत्यक्ष उदहारण हैं l जो आज हरियाणा में नहीं बल्कि देश में उनके किए जा रहे कार्य चर्चा का विषय हैं l यदि हरियाणा सहित देश के तमाम राजनेता अनिल विज की तरह सोच रखकर राजनीती को उद्योग न मानकर नर सेवा तो देश में राम राज आ जायेगा l यदि नायक फिल्म देश के किसी मंत्री पर फिट बैठती हैं तो वह अनिल विज हैं जो नायक फिल्म के हीरो अनिल कपूर की तरह अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं जिनके लिए हर वक्त जनता-जनार्दन जरूरी हैं l वो चाहे पीजीआई में दाखिल हों या मैक्स में उनका मेजर ऑपरेशन हो रहा हो l जैसे ही वह थोडा ठीक होते हैं l हस्पताल में ही पब्लिक के काम शुरू कर देते हैं l कोरोना काल में उन्होंने ऑपरेशन होने का बावजूद भी वार्ड में शिफ्ट होते ही जनहित में लोगों के काम करने व लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अधिकारीयों को निर्देश दिए l ऐसे अनिल विज को भारत के प्रधानमंत्री को राज्य तक सीमित नहीं रखना चाहिए बल्कि या प्रदेश का सीएम या फिर मोदी अपनी कैबिनेट में अहम मन्त्रालय का मंत्री विज को बनाये तब अनिल विज पूरे देश का भला करेंगे और देश के राजनेताओं में एक अच्छा संदेश जाएगा l जो इमानदार छवि अनिल विज ने बनाई हैं देश के तमाम राजनेताओं को व हरियाणा के तमाम राजनेताओं को अनिल विज से शिक्षा व लेनी चाहिए   
× Chat with Us!