अम्बाला : (ज्योतिकण ब्यूरो) आज पुलिस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर के नर्सरी विंग में थंब पेंटिंग एक्टिविटी का आयोजन किया गया। इसमें छोटे छोटे बच्चों ने थंब पेंटिंग में अपनी उँगलियों व हाथों से डिज़ाइन बनाये। इस एक्टिविटी का मुख्य उदेश्य बच्चों की फाइन मोटर नर्वस व आई-हैंड कोआर्डिनेशन का विकास करना था। इस एक्टिविटी में बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। अलग अलग वाटर कलर के साथ बच्चो ने ऑब्जेक्ट्स बनाये जो कि बहुत ही सूंदर व आकर्षित थे। जहां कुछ बच्चों ने थंब पेंटिंग में पक्षी , अंगूर , फूल ,अन्नानास ,मछली बनाई तो कुछ बच्चों ने पेड़ , फूलदान ,आउल बनाये। इस तरह की एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों में क्रिएटिविटी बढ़ती है तथा वे इसे एंजॉय करते है। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली ने बच्चों की इस एक्टिविटी की प्रशंशा की तथा भविष्य में भी वे बढ़ चढ़ कर इस तरह की एक्टिविटी में भाग लेटर रहे यह आशीर्वाद दिया।