आम नागरिकों की शिकायतों का शीघ्रातिशीघ्र किया जा रहा निपटान : – जशनदीप सिहँ रंधावा

ज्योतिकण ब्यूरो:-  बीते माह नवम्बर-दिसम्बर 2021 में उचित कार्यवाही करते हुए 2202 शिकायतों का किया निपटाराः पुलिस अधीक्षक अम्बाला।
अम्बाला 08 फरवरी 2022ः अम्बाला पुलिस द्वारा आम नागरिकों की शिकायतों पर शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही की जा रही है। बीते माह नवम्बर-दिसम्बर 2021 में प्राप्त 2391 शिकायतों में से 2202 शिकायतों पर उचित कार्यवाही करते हुए उनका निपटान किया गया जिससे आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। यह जानकारी दी है पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा ने। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना व जाँच अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वह प्राप्त शिकायतों पर अपना कार्य मेहनत और ईमानदारी से करते हुए निष्पक्ष कार्यवाही करें।

आम नागरिकों की भावनाओं का आदर करें, क्योंकि जबआपके पास एक परेशान नागरिक आता है तो उसकी समस्या का समाधान करना हमारा सर्वप्रथम कर्तव्य है। ‘‘हर-समय’’ पोर्टल, ‘‘सी0एम0 विण्डो’’ व आम नागरिकों से प्राप्त शिकायतों पर एक माह के अन्दर-अन्दर उचित कार्यवाही अर्थात यदि उस शिकायत पर अपराध बनता है तो पर्चा (केस) दर्ज करें, यदि शिकायत झूठी पाई जाती है तो निरस्त करें, यदि किसी अन्य विभाग की है तो सम्बन्धित विभाग को भेज कर इस कार्यालय को सूचित करें। महिला विरूद्ध होने वाले अपराधों पर तुरन्त उचित कार्यवाही की जाए। उन्होनें कहा कि जो व्यक्ति थाना में शिकायत लेकर आता है, उससे मधुर व्यवहार करते हुए उसकी शिकायत पर शीघ्र कार्यवाही की जाए। पुलिस अधीक्षक, महोदय ने आम नागरिकों से अपील की है कि वह किसी के विरूद्ध झूठी शिकायत ना दें यदि शिकायत झूठी पाई जाती है तो शिकायकर्ता के खिलाफ आई0पी0सी0की धारा-182 के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। आप सभी अपनी समस्याएंे इस कार्यालय की शिकायत शाखा ‘‘सी0एम0 विण्डो’’ व  ‘‘हर-समय’’ पर दे सकते हैं ।

× Chat with Us!