अंबाला में चल रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों पर MLA असीम गोयल को दी शांडिल्य ने बधाई

अंबाला शहर में चल रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों पर विधायक असीम गोयल को दी वीरेश शांडिल्य ने बधाई
अंबाला (ज्योतिकण न्यूज) एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने अंबाला शहर से दूसरी बार विधायक असीम गोयल से मुलाकात की और उन्हें अंबाला शहर में सनातन धर्म को मजबूत करने और सनातन धर्म के ऐतिहासिक चौक बनाने व शहीदों का सम्मान करते हुए शहीदों के चौक बनाने पर बधाई दी। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल ने 7 वर्ष के कार्यकाल में वो काम कर दिए जो 1966 से आज तक अंबाला शहर में किसी ने नहीं किए। उन्होंने इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को भी बधाई दीबक्योंकि अंबाला शहर में अन्थक विकास कार्यों को पूरा करने में असीम गोयल की पीठ सीएम मनोहर लाल खट्टर व हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने थपथपाई हुई है। 
 
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आजादी मिलने के बाद असीम गोयल ऐसे पहले विधायक हैं जिन्होंने अंबाला सैक्टर 1 में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के एतिहासिक प्रतिमाएं लगवाई। पुलिस लाईन में शौर्य चौक सहित कई एतिहासिक चौक बनाकर अंबाला शहर का नाम विश्व के मानचित्र पर स्थापित किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही श्री हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया असीम गोयल को देश भक्त अवार्ड से सम्मानित करेगी ।
× Chat with Us!