PGI का कमरा नंबर 5152 विज ने किया मिनी सेक्रेट्रिएट में तब्दील, क्या है Vij व उनके Sofa का कनेक्शन !

पीजीआई का कमरा नंबर 5152 विज ने किया मिनी सेक्रेट्रिएट में तब्दील, क्या है विज व उनके सोफे का कनेक्शन !

अम्बाला: हरियाणा के गृह,स्वास्थ्य एवं निकाय मंत्री अनिल विज पिछले रविवार से ऑक्सीजन लेवल नीचे गिरने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती है । बीमार होने के बावजूद भी अनिल विज ने एक दिन भी काम करना नही छोड़ा और रोजाना विज 400-500 फाइलें निकाल रहे है । विज का कहना है कि सरकार की रवानगी फ़ाइल निकलने से ही होती है नही तो सरकार नही चल पाती । विज ने मात्र एक हफ्ते में ही पीजीआई के कमरा नम्बर 5152 को मिनी सेक्रेट्रिएट में तब्दील कर दिया है । विज के सरकारी पीए व तमाम प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात व पूरे हरियाणा का कामकाज वह अपने लैपटॉप व फोन से कर रहे है । इस बात से पूरे हरियाणावासियों में अनिल विज की एक बार फिर कार्यशैली उभर कर सामने आई है कि विज हमेशा हरियाणा के लिए कुछ करने की सोचते है और उनमें एक अपने ही तरह का जनसेवा का जुनून है । कई लोगो ने आपत्ति भी जताई कि विज अभी बीमार अवस्था मे कामकाज न करें पर उन्होंने ट्वीट कर उन लोगो को भी कहा कि डॉक्टरों की बदौलत वह दिन-प्रतिदिन ठीक हो रहे है साथ ही साथ सरकारी कामकाज भी निपटा रहे है वही उन्होंने सभी शुभचिंतकों का भी आभार जताया ।

क्या है विज व उनका सोफा कनेक्शन

बता दें पीजीआई के कमरे में उनके निवास का सोफा नजर आ रहा है जिसपर विज अपने आप को बेहद कम्फर्टेबल महसूस करते है और उन्होंने वही सोफा पीजीआई में मंगवा लिया और अब वह पूरा दिन उसपर बैठकर ही रोजाना टीवी पर ख़बरे सुनतेह व कामकाज निपटाते है । विज व उनके सोफा कनेक्शन की बात करें तो जब विज को कुछ महीने पहले कोरोना हुआ था तो मेदांता हस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से बेड रेस्ट की सलाह दी थी पर विज ने डॉक्टरों को उनके कमरे में एक सोफा व टीवी लगाने का आग्रह किया था जिसके बाद विज पूरा दिन सोफे पर बैठते थे और अपने आप को एक्टिव रखते थे । विज का कहना है कि उन्हें बैड पर लेटना बिल्कुल पसंद नही है वह सिर्फ कामकाज के बाद ही बिस्तर पर रात्रि में आराम करने के लिए लेटना पसन्द करते है ।

जिसका दिमाग सकारात्मक वह किसी भी बीमारी को दे सकता है मात

वहीं अनिल विज ने कहा जिसका दिमाग सकारात्मक है वह किसी भी बीमारी को मात दे सकता है इसलिए वह एक बार फिर इस बीमारी से भी निपटेंगे और जल्द जनसेवा में लौटेंगे । विज का कहना है मुझसे बड़ा बड़ा लड़ाइयां कौन है तो इस जंग में जीतकर जल्द लौटेंगे
× Chat with Us!