गृहमंत्री विज से मिलने PGI पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन

गृह मंत्री अनिल विज का कुशलक्षेम जानने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन

पीजीआई चंडीगढ़ में मुलाकात कर बेहतर स्वास्थ्य के लिए की मनोकामना

चन्द्रमोहन ने कहा,पीजीआई में बीमार होने के बावजूद भी कार्य कर रहे अनिल विज

अनिल विज ने चन्द्रमोहन का जताया आभार,कहा जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे

चंडीगढ़ : गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पिछले काफी समय से बीमार चल रहे है और उसी के उपचार के लिए वह पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती है।अनिल विज का हाल चाल जानने के लिए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रहे चन्द्रमोहन पीजीआई के नेहरू अस्पताल में प्राइवेट वार्ड में पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट व कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कंवीनर दीपांशु बंसल समेत अपने साथियों के साथ पहुंचे।

पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने पीजीआई चंडीगढ़ में अनिल विज से मुलाकात कर उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए मनोकामना की तो वही बताया कि पीजीआई में बीमार होने के बावजूद भी अनिल विज कार्य कर रहे है।उनकी हालत में काफी सुधार भी देखने को मिला तो इसके साथ ही अनिल विज ने भी चन्द्रमोहन का आभार जताया।चन्द्रमोहन विशेष रूप से पीजीआई गए और अनिल विज से काफी देर तक मुलाकात करके चर्चा की और बेहतर स्वस्थ के लिए मनोकामना की।

चन्द्रमोहन ने अनिल विज का जहां कुशलक्षेम जाना तो वही अनेको राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की।इसके साथ ही चन्द्रमोहन ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि अनिल विज जल्द स्वस्थ होंगे।

× Chat with Us!