गृह मंत्री विज के राज में पुलिस फुल लोडिड व विज के राज में बिना दबाव के पुलिस लोगों को दे रही है इंसाफ
अनिल विज जो काम अम्बाला छावनी में करवा रहे हैं वह विश्व के मानचित्र पर लिखे जाएंगे
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज): हरियाणा 1966 में वजूद में आया था कई धुरंधर नेता आए कई चले गए जाना अपनी पारी खेलकर सबने है लेकिन इतिहास कौन रचता है बड़ी बात यह है। आज हरियाणा की राजनीति पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कोई तोड़ नहीं, कोई विकल्प नहीं ना उनके सामने कोई टिक सकता है। और आज भाजपा के नेता ही नहीं समूचा विपक्ष यह कहता है कि अनिल विज का कोई मुकाबला नहीं। 1990 से राजनीति कर रहे अनिल विज छठी बार के विधायक हैं और दूसरी बार सरकार में मंत्री हैं लेकिन विपक्ष भी उनके दामन को पाक साफ बताता है। अपना दामन आज की राजनीति में साफ रखना कोई आसान नहीं लेकिन अनिल विज ने यह साबित करके दिखाया कि पैदा ही लोगों की सेवा के लिए हुए हैं और जो बतौर गृह मंत्री हरियाणा में अनिल विज ने कर दिया आने वाले पचास वर्ष में हरियाणा सहित उत्तर भारत का कोई गृह मंत्री ऐसी सोच नहीं रख सकता जैसी अनिल विज की है। मौके पर ही जस्टिस बिरला कर सकते हैं लेकिन अनिल विज ने अपना नाम ऐसी सोच रखने वाले नेताओं में दर्ज कर लिया है। अनिल विज एक नेता नहीं एक संस्थान है।
आज हरियाणा पुलिस भी उनके गृह मंत्री होने पर गर्व करती है। क्योंकि अनिल विज के राज में पुलिस फुल लोडिड है और अनिल विज के राज में बिना दबाव के लोगों को जस्टिस दे रही है आज हरियाणा में कोई भी सत्तापक्ष का मंत्री, विधायक पुलिस को गलत काम करने के लिए नहीं कह सकता। यह प्रेरणा सिर्फ अनिल विज पुलिस को दे पाए हैं और पुलिस भी अनिल विज के नेतृत्व में उनके नीचे काम करने में गर्व महसूस कर रही है जो काम हरियाणा में आज तक किसी गृह मंत्री ने नहीं किया वो काम बतौर गृह मंत्री, बतौर स्वास्थ्य मंत्री, बतौर निकाय मंत्री अनिल विज ने करके दिखाया। अनिल विज की एक सोच है कि वह कहने में नहीं करने में विश्वास करते हैं। जो काम अम्बाला छावनी में अनिल विज करवा रहे हैं वह विश्व के मानचित्र पर लिखे जाएंगे और विश्व के लोग छावनी में अनिल विज द्वारा रचे इतिहास का अवलोकन करने आया करेंगे। इसलिए अनिल विज ने कोरोना से बचने के बाद कहा था ‘मर जाता तो तुम्हारी सेवा कैसे करता और अपने आपको छोटा सा परिंदा बताया’। हरियाणा के नहीं देश के नेताओं को अनिल विज से शिक्षा लेनी चाहिए कि राजनीति का मतलब जनसेवा है धन एकत्रित करना नहीं।