तीसरी लहर से बचना है तो मास्क, सामाजिक दूरी व हाथ धोने को जीवन का हिस्सा बनाए : डा. नरेश जिंदल

तीसरी लहर से बचना है तो मास्क, सामाजिक दूरी व हाथ धोने को जीवन का हिस्सा बनाए : डा. नरेश जिंदल

स्पाटू रोड पर ईश्वर हस्पताल के सीईओ डा. नरेश जिंदल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से मरीजों को बचाने के लिए हस्पताल में तमाम सुविधाएं मौजूद

अम्बाला  (ज्योतिकण न्यूज) :  स्पाटू रोड़ पर मल्टी स्पैशलिस्ट ईश्वर हस्पताल के सीईओ डॉक्टर नरेश जिंदल ने आज ज्योतिकण से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से तभी बचा जा सकता है और उसे तभी शिकस्त दी जा सकती है जब सामाजिक दूरी बनाए रखें, मास्क पहनें, सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें, भीड़ का बिल्कुल हिस्सा ना बनें। जब तक केंद्र सरकार अधिकारिक तौर पर तीसरी लहर खत्म होने या ना आने की पुष्टि ना करे तब तक सैर सपाटे परिवार के साथ अवाइड किए जाएं। और बर्फ का पानी का इस्तेमाल कम से कम किया जाए। डा. नरेश जिंदल ने कहा कि इन दिनो चर्चा है कि कोरोना की दूसरी लहर में बैड नहीं मिल रहे थे और दूसरी लहर खत्म होने के बाद हिल स्टेशनों में होटलों में कमरे नहीं मिल रहे। डा. जिंदल इस पर सिर्फ इतना कहा कि इन चीजों से समाज जितना बच सकता है बचे। क्योंकि कोरोना की चाहे पहली लहर हो या दूसरी वही बचा जो डरा। बच्चो के विशेषज्ञ डा. नरेश जिंदल जिनके ईश्वर हस्पताल में तमाम तरह की बीमारियों के विशेषज्ञ उपलब्ध हैं उन्होंने अपील की कि कोरोना की तीसरी लहर को शिकस्त देने के लिए मास्क, सामाजिक दूरी अहम जरूरी है। सार्वजनिक स्थलों पर थूका ना जाए। उन्होंने कहा कि जरा सी सावधानी खुद को, परिवार को, समाज को ना केवल सुरक्षित रखेगी बल्कि कोरोना की तीसरी लहर को भी धवस्त कर देगी। डा. नरेश जिंदल ने कहा कि समाज इस चीज को भूल रहा है कि कितने लम्बे समय से बच्चों की पढ़ाई की परवाह ना करते हुए भी सरकार लोगों को बचाने की पहल कर रही है ऐसे में अगर दूसरी लहर थोड़ी रुकी इसका मतलब यह नहीं कि ग्रुप के रूप में पारिवारिक सदस्यों के साथ मास्क को दूर फेंक अपने जीवन से तो खिलवाड़ कर ही रहें हैं बल्कि जहां जा रहे हैं वहा के लोगों को भी परेशानियों में डाल सकते हैं। डा. नरेश जिंदल ने कहा कि वैसे तो भगवान ना करे कि कोरोना की तीसरी लहर आए भगवान सबका भला करे लेकिन यदि तीसरी लहर आती है तो ईश्वर हस्पताल में उन्हें बचाने के लिए हर तरह के साधन उपलब्ध हैं।

× Chat with Us!