हरियाणा बनने के बाद बीजेपी में विज हरियाणा के सबसे सक्षम राजनेता बने
वीरेश शांडिल्य की कलम से खरी-खरी
वर्ष 1990 में पहला उपचुनाव बीजेपी टिकट पर लड़ने वाले अनिल विज जो वर्तमान में एमएलए हैं और मनोहर कैबिनेट में गृह, स्वास्थ्य एवं निकाय मंत्री हैं। छठी बार भाजपा के विधायक हैं। हरियाणा 1966 में बना बड़े-बड़े कदावर नेता हरियाणा के मुख्यमंत्री बने। पंडित भगवत दयाल शर्मा से लेकर चौधरी देवीलाल, बंसी लाल, भजन लाल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मनोहर लाल खट्टर सहित कई मुख्यमंत्री हरियाणा में बने। इन सब मुख्यमंत्रियों की कैबिनेट भी रही हरियाणा के तमाम मुख्यमंत्रियों के साथ दिग्गज नेता भी मंत्री बने। हरियाणा में देवी लाल, भजन लाल, बंसी लाल के नाम तो देश में चर्चित हुए। चौधरी बंसी लाल को विकास पुरुष की संज्ञा मिली तो चौधरी देवी लाल किसानों के मसीहा के रूप में जाने गए वहीं भजन लाल को किसी का नुक्सान ना करने वाला सीएम बताया गया और पूजा पाठ करने वाला मुख्यमंत्री बताया गया। और भजन लाल के राज में छत्तीस बिरादरी को नौकरी मिली उनके राज में जात-पात को नहीं देखा गया। जबकि ओम प्रकाश चौटाला व भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगे कि उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों को नौकरियां दी मनमर्जी से दी। हालांकि ऐसी बात भजन लाल के बारे में भी है कि भजन लाल ने मात्र आदमपुर विधानसभा में 90 हजार नौकरियां अपने राजनीतिक जीवन में दी लेकिन भजन लाल के राज में तमाम जिलों से हर बिरादरी को नौकरी मिली। ब्राह्मण को पूरा सम्मान मिला। वर्तमान में मुख्यंमत्री मनोहर लाल खट्टर हैं जो इस बात का दावा करते हैं कि उनके राज में खर्ची व पर्ची नहीं चलती लोगों को मैरिट के आधार पर नौकरी मिलती है और यह बात सही भी है जितनों को भी सरकारी नौकरी मिली वो बिना खर्ची-पर्ची के मिली। लेकिन 1966 के बाद किसी कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपनी लकीर आज तक के बने मुख्यमंत्रियों व तब से आज तक के बने कैबिनेट मंत्रियों से लंबी कर ली। और आज अनिल विज ना केवल एक सफल व सक्षम गृह मंत्री हैं बल्कि एक सफल स्वास्थ्य मंत्री हैं यह बात देश का नीति आयोग कह चुका है और अनिल विज के नेतृत्व में हरियाणा स्वास्थ्य मंत्रालय को एक नंबर का खिताब नीति आयोग से मिला है। एक बार नहीं दो बार मिला है और निकाय मंत्रालय भी ईमानदारी से चल रहा है जबकि अनिल विज से पहले जिन लोगों पर भी निकाय मंत्रालय रहा लोग कहते फिरते थे निकाय विभाग का कोई काम हो तो बताना लेकिन अनिल विज के राज में यह तमाम चीजें खत्म हो चुकी हैं और अनिल विज ने जहां हरियाणा पुलिस को यदि 1966 के बाद मजबूत किया, उन्हें तमाम आधुनिक सुविधाएं दी हैल्थ विभाग को ऊंचा उठाया, नए हस्पताल बनाए इसमें अनिल विज की गिनती देश में व बीजेपी पार्टी में वहां हो गई जहां से गिनती शुरू होती है। अनिल विज एक सक्षम, ईमानदार व लोगों के दुखों को अपना दुख समझकर हल करते हैं बतौर गृह मंत्री लोगों को जस्टिस दे रहे हैं। उनकी पार्टी का छोटे से छोटा बड़े से बड़ा नेता अनिल विज का लौहा मानता है अनिल विज के काम करने के तरीके को सलाम करता है।