अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज): अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल ने कहा कि मानसून ने दस्तक दे दी है जिला के अधिकारी व नगर निगम के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बरसात का पानी जनता का कोई जान माल का नुक्सान ना कर पाए और कहीं भी पानी की निकासी में बाधा ना हो। नगर निगम आयुक्त को दो टूक कहा कि वह खुद निरिक्षण करें और सफाई कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए जाएं कि किसी कीमत पर भी नालियां व नालों की पानी निकासी ना रुके। असीम गोयल आज ज्योतिकण से विशेष बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व नगर निगम अगर कोई मेनहोल खुला है उसे तुरंत बंद करवाया जाए। वह होल चाहे निगम का हो, पीडब्ल्यूडी का हो, सिंचाई विभाग का हो। तांकि बरसाती पानी भरने से कोई बच्चा या पब्लिक का आदमी मौत के मुंह में ना चला जाए। उन्होंने कहा कि यदि नगर निगम व प्रशासन की गल्ती के कारण बरसात ने लोगों के जान माल का नुक्सान किया तो उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।