अगर लोग बाज ना आए तो बेकार हो जाएंगी तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार की तैयारियां : विज
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज ज्योतिकण से विशेष बातचीत की और कहा कि आज जिस प्रकार सरकार ने कुछ रियायतें लोगों को दी हैं उसे लोग सख्ती से अपना नहीं रहे जिसके कारण बाजारों में एक बार फिर भीड़ बढ़ रही है और लोग कोरोना के सभी नियम रियायतें देते ही भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही जहां लोगों के परेशानी का सबब बनेगी वहीं सरकार की भी तमाम तैयारियां बेकार हो जाएंगी। अगर लोग ऐसे ही भीड़ भाड़ में जाते रहे और कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे। विज ने कहा कि तीसरी लहर का खात्मा जनता के हाथ में है अगर जनता ने सावधानी ना बरती तो एक बार फिर सबकुछ बंद करने के लिए सरकार मजबूर होना पड़ेगा इसलिए लोग सावधान रहे और बाजारों में जो लापरवाही लोगों द्वारा की जा रही उससे बाज आएं नहीं तो सरकार कड़ा संज्ञान लेगी।