विनोद शर्मा की पार्टी के पार्षद मांग रहे है लोगो से पैसे: बीजेपी नेता अमन सूद 

अम्बाल (ज्योतिकण न्यूज) : भारतीय जनता पार्टी के मण्डल महामंत्री अमन सूद ने कहा की अभी नगर निगम का चुनाव हुए मात्र 6 महीने हुए हैं अभी से हरियाणा जन चेतना पार्टी के पार्षदों द्वारा जनता से पैसे की मांग की जाने लगी है। अ भी हाल ही में वार्ड 18 से पार्षद सरदूर सिंह पर लगे आरोप इस और इशारा करते हैं के हरियाणा जन चेतना पार्टी को किसी के सुख या दुख से कोई लेना देना नहीं है। वह मात्र जनता को गुमराह करने के लिए निगम चुनाव में उतरी थी आज लगभग निगम चुनाव हुए 6 माह हो चुके हैं परंतु ना तो हरियाना जन चेतना पार्टी की मेयर और ना ही कोई पार्षद जनता के बीच में है हां कुछ दिनों से चल रही इस खबर को देख कर यही लग रहा है कि इस पार्टी के पार्षद जनता को गुमराह कर कर मात्र पैसे कमाने के लिए राजनीति में आए थे।एक तरफ तो इस पार्टी के संस्थापक पंडित विनोद शर्मा जी अपने आप को बहुत साफ छवि का नेता बताते हैं परंतु उनकी पार्टी द्वारा चुनाव लड़कर जीते पार्षद आज जनता से पैसे की मांग कर रहे हैं और जिस प्रकार से उनके पार्षदों द्वारा जगह-जगह पर यह कहा जाता है।हमारी तो कहीं पर सुनवाई नहीं है तो मेरा तो उनसे यही निवेदन है यदि उनकी सुनवाई और उनकी मेयर की सुनवाई कहीं नहीं है तो उनको पद पर रहने का भी कोई अधिकार नहीं है यदि वह जनता के सुख-दुख में नहीं जा सकते तो उनको इस्तीफा देकर अपने घर बैठ जाना चाहिए।

× Chat with Us!