एंटी टैरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने धमकी के बाद कहा पाकिस्तान को मोदी लादेन जैसा सबक सिखाते हुए हाफिज सईद को मौत के घाट उतारे, खालिस्तान बनाने वाले देशद्रोह, खालिस्तान बनेगा हमारी लाशों पर
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज):
एंटी टैरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्टÑीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को फिर पाकिस्तान के आतंकवादियों ने मौत के घाट उतारने की धमकी दी और फोन कर कहा कि वीरेश शांडिल्य जहां तू तिलक लगाता है वहां मारेंगे गोली। अम्बाला शहर थाना पुलिस ने वीेरेश शांडिल्य की शिकायत पर भारतीय आचार संहिता की धारा 504, 506 के तहत तुरंत मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धमकी की सूचना के बाद तुरंत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और वीरेश शांडिल्य के निवास पर पीसीआर व राईडर तैनात किया। वीरेश शांडिल्य ने आज अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। शांडिल्य ने कहा कि वह 25 साल से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और 2002 में हिंदुस्तान में उनके एंटी टैरोरिस्ट फ्रंट ने दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथ यात्रा निकाली थी।
उन्होंने कहा कि जब तक उनके शरीर में खून का अंतिम कतरा है वह हिंदुस्तान की एकता और अखंडता के लिए लड़ते रहेंगे। और इसके लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने को तैयार है। शांडिल्य ने कहा कि यह पहला मौका नहीं जब उन्हें पाकिस्तान से मौत के घाट उतारने की धमकी आई। कभी उन्हे बब्बर खालसा के आतंकवादी धमकी देते हैं तो कभी खालीस्तानी समर्थक लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी मुहिम तब तक जारी रहेगी जब तक राष्टÑ से आतंकवाद का खात्मा ना हो जाए। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि जैसे अमेरिका ने लादेन को पाकिस्तान में घुसकर मौत के घाट उतारा वैसे ही लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख व 26/11 के दोषी हाफिज सईद को पाकिस्तान में घुसकर मौत के घाट उतारे और उसकी लाश को 26/11 के स्मारक के बाहर जलाया जाए जो 26/11 के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। एंटी टैरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्टÑीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि खालिस्तान की मांग करने वाले सर उठा रहे हैं समय रहते उन्हें कुचल देना चाहिए और खालिस्तान मुहिम चलाने वालों को दो टूक कहा कि उनकी लाश पर खालिस्तान बन सकता है।
अम्बाला शहर के एसएचओ रामकुमार ने कहा कि उन्हें बीती रात वीरेश शांडिल्य की तरफ से शिकायत प्राप्त हुई थी और वीरेश शांडिल्य को पाकिस्तानी नम्बर से धमकी आई थी कि जहां तू तिलक लगाता है वहां मारेंगे गोली। शिकायत के तथ्यों की गंभीरता को देखते हुए आज 504 व 506 आईपीसी के तहत सिटी थाना में एफआईआर दर्ज की गई और वीरेश शांडिल्य के निवास की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। और जांच के बाद जो तथ्य आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। रामकुमार ने कहा कि वीरेश शांडिल्य की सुरक्षा को पुलिस प्रशासन गंभीर है।