असीम गोयल ने सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैंसरी एवं लैब का उद्घाटन

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज):

सैक्टर 9 के सामने स्थित लक्ष्मी नगर नजदीक बचपन प्ले वे स्कूल के नजदीक आज सतयुग दर्शन चैरिटेबल की तरफ से एक डिस्पैंसरी एवं लैब का शुभारंभ हुआ। डिस्पैंसरी व लैब का उद्घाटन आज सुबह अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल ने किया। डिस्पैंसरी परिसर में पहुंचने सतयुग चैरिटेबल डिस्पैंसरी के सदस्य सुंदर ढींगरा के नेतृत्व में विधायक का जोरदार स्वागत हुआ और विधायक असीम गोयल ने कहा कि सुंदर ढींगरा कई वर्षों से सतयुग चैरिटेबल में जरूरतमंद लोगों को सेवा दे रहे हैं और अब इनके प्रयासों से लक्ष्मी नगर में सतयुग चैरिटेबल द्वारा डिस्पैंसरी व लैब बनाई गई जिसमें तमाम तरह की सुविधाएं होंगी और बहुत कम कीमत पर गरीबों को छत के नीचे तमाम बीमारियों से संबंधित इलाज व दवाईयां मिलेंगी व लैब में हर तरह का टैस्ट मामूली खर्च पर होगा।

इस पहल की असीम गोयल ने सराहना की। इस अवसर पर सुंदर ढींगरा व सदस्यों ने असीम गोयल को दौशाला व समृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर विधायक के साथ रितेश गोयल, संजीव टोनी भी मौजूद थे। इस मौके पर चैरिटेबल के सदस्य पार्षद मीना ढींगरा, कृष्ण लाल छाबड़ा, पवन गुलाटी, संजीव, प्रवीण ढींगरा, वरुण छाबड़ा, विनोद ढींगरा, श्याम लाल छाबड़ा, चमन लाल छाबड़ा व प्रधान तिलक राज गुलाटी मौजूद थे।

× Chat with Us!