अनिल विज ने जनता दरबार में अधिकारियों को कहा कि ऐसा नहीं कि उनका दिया आदेश पहले कुछ बाद में और कुछ, पुलिस व एक्साईज विभाग के अधिकारियों को कहा नहीं करुंगा शराब माफिया को बर्दाश्त
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज):
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के तमाम अधिकारियों को फरमान जारी किया कि उनका दिया आदेश बदलता नहीं इसलिए जो एक बार आदेश दे दिया उसे तुरंत लागू किया जाए। जनता को तकलीफ देने वाले, जनता की ना सुनने वाले अधिकारी नपेंगे। वह जनता को इंसाफ देने के लिए इस कुर्सी पर बैठे हैं। अनिल विज कोरोना काल में अपने निवास पर ही दरबार लगा रहे हैं और अपने दरबार में उन्होंने तुरंत पीड़ितों की सुन उन्हें इंसाफ दिलवाने के आदेश दिए। चाहे पीड़ित गुरुग्राम का हो या सिरसा का, कैथल का हो रोहतक का, कुरुक्षेत्र का हो या उनके अपने गृह जिला से शिकायत सुनते ही तुरंत संबंधित अधिकारी को बैठे पीए चाहे दलबीर सिंह हो या अजय, समीर हो या अन्य कोई भी निजी सचिव। सीधा अधिकारी को फोन मिलाया जाता है और पीड़ित को तुरंत इंसाफ दिलवाया जा रहा है।
कुछ शिकायतकर्त्ताओं ने कहा कि उनके साथ अधिकारी ज्यादती कर रहे हैं तो अनिल विज का जवाब पीड़ित के लिए मरहम जैसा कि मेरा नाम अनिल विज है। ज्यादती करने वाला अधिकारी नपेगा, सस्पैंड होगा, घर बैठेगा। ड्यूटी पर वो ही अधिकारी रहेगा वो ही अधिकारी तनख्वाह का पात्र होगा जो कर्म ही पूजा समझ कर अपना काम करेगा। अनिल विज ने आज अम्बाला में नग्गल हल्के से आई शिकायत, बराड़ा से आई शिकायत पर तुरंत संज्ञान लिया और अम्बाला छावनी की एक गुरुग्राम की विवाहित लड़की की सुनवाई ना होने पर तुरंत गुरुग्राम के सीपी को पालम विहार गुरुग्राम की महिला अधिकारी को सस्पैंड करने का फरमान जारी कर दिया। जो लोग सताये हुए थे अनिल विज के तुरंत कार्रवाई करने से संतुष्ट होकर कहा कि भगवान आपको लम्बी उम्र दे। अनिल विज के दरबार में चाहे कोई हिंदु हो या मुसलमान, सिख हो या ईसाई। उसका जात या धर्म देखकर उसे इंसाफ नहीं दिया जाता बल्कि पीड़ित को इंसाफ दिलवाना अनिल विज अपना कर्तव्य, अपनी ड्यूटी समझते हैं।
आज सैंकड़ों लोगों ने अनिल विज को अपनी समस्याएं बताई अलग अलग जिला से आए लोगों की समस्याएं सुनी। और कई भाजपा के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी अपने हल्के के काम करवाने पहुंचे। उनका भी काम तुरंत करने के आदेश जारी हुए। अनिल विज के जनता दरबार से बाहर जाने के बाद लोगों ने पीड़ितों के पीछे जाकर उनकी बातचीत जानने का प्रयास किया तो चाहे महिलाएं थी या बुजुर्ग या युवा यह बोलते जा रहे थे कि ऐसा गृह मंत्री नहीं देखा जो बिना लाग लपेट के और बिना गोली दिए सीधा पीड़ित की सुनकर इंसाफ देता है। वहीं एक्साईज विभाग व पुलिस विभाग के मौजूदा अधिकारियों को आदेश दिए कि किसी कीमत पर भी शराब माफिया को बर्दाश्त नहीं करुंगा अगर कोई एक्साईज अधिकारी या पुलिस अधिकारी शराब माफिया को संरक्षण देता मिल गया वो सीधा जेल जाएगा। वहीं एक्साईज विभाग के डीईटीसी पासी ने कहा कि गृह मंत्री की शक्ति के बाद शराब के ठेकेदार तो फायदे में है ही बल्कि हरियाणा सरकार का राजस्व भी बढ़ रहा है। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश बतौरा, पूर्व विधायक कबीर पंथी, भाजपा के प्रदेश सदस्य विजेंद्र चौहान, युवा मीडिया प्रभारी अभिकांत वत्स सहित भाजपा के कई नेता मौजूद थे।