अम्बाला शहर के वार्ड 8 में आज वार्डवासियों व वार्ड के दुकानदारों की मांग पर अम्बिका मंदिर के नजदीक एक सार्वजनिक शौचालय की नींव का उद्घाटन वार्ड 8 की पार्षद मीना ढींगरा व पंजाबी नेता सुंदर ढींगरा ने नन्ही परी से करवाया। इस अवसर पर उपस्थित वार्डवासियों को पंजाबी नेता सुंदर ढींगरा ने संबोधित किया और कहा कि अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल अम्बाला शहर के विकास के लिए एक वरदान साबित हो रहे हैं। और असीम गोयल के अनथक प्रयासों के चलते अम्बाला शहर में विकास की गंगा बह रही है। सुंदर ढींगरा ने कहा कि अब तो लोग असीम गोयल को विकास पुरुष कहने लगे हैं। उन्होेंने कहा कि जबसे उनकी पत्नी वार्ड 8 की पार्षद बनी है असीम गोयल हर रोज बस एक ही बात कहते हैं कि ढींगरा जी वार्ड 8 के विकास कार्यों में कमी नहीं रहनी चाहिए जो जनता चाहती है वो करें। उन्होेंने कहा कि असीम गोयल अम्बाला शहर के विकास के लिए खुलकर पैसा लगा रहे हैं। इस अवसर पर अमित आहुजा, जोली बेकरी के रिशु, हरी ढींगरा, नीरज शर्मा, अनिल कुमार सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।