अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज)
जो लोग इस गलत फहमी में जी रहे हैं कि हमने कोरोना के दोनो टीके लगवा लिए हैं अब ना हमें मास्क लगाने की जरूरत, ना सोशल डिस्टैंस की जरूरत, ना हाथ धोने की जरूरत वह गलत फहमी में जी रहे हैं और अपने व अपने परिवार व दूसरे के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। उपरोक्त शब्द आवाज-ए-हिंदुस्तान के राष्टÑीय अध्यक्ष शिव रंजन आजाद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। आजाद ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से मुकाबला किया, कोरोना की वैक्सीन तैयार करवाई। और लोगों के जीवन को बचाने के लिए हर प्रयास किया और ऐसे ही हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने तो ना अपनी उम्र की परवाह की, ना सेहत की परवाह की और दिन रात कोरोना से लोगों को बचाया। शिव रंजन आजाद ने कहा कि दुख की बात है कि अभी कोरोना की दूसरी लहर चल रही है चाहे वो धीमी हो गई लेकिन लोग सैर सपाटे पर निकल गए और आज हिमाचल में पैर रखने की जगह नहीं। सोशल डिस्टैंस व मास्क की धज्जिया उड़ रही है और अधिकतर लोगों के दिमाग में यह भी बात चल रही है कि उनको कोरोना वैक्सीन लग चुकी है अब उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा। लेकिन आज डब्ल्यूएचओ ने स्पष्ट कर दिया कि अगर कोरोना के दोनों टीके लग भी चुके हैं जब तक कोरोना जड़ से खत्म नहीं होगा तब तक मास्क भी पहनना होगा, सोशल डिस्टैंस भी रखना होगा तभी अपना व समाज का बचाव होगा। और जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाएं ना कि सैर सपाटे के लिए भीड़ का रूप बने।