तेजी से किया जा रहा है वैक्सीनेशन का कार्य – असीम गोयल नन्यौला

अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि टीका ही जिंदगी कार्यक्रम के तहत अम्बाला शहर में वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से तेजी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में मातृ शक्ति का आभार और अभिनंदन करने के दृष्टिगत एक विशेष टीकाकरण कैंप का आयोजन 20 जून को आईटीआई अम्बाला शहर में किया जायेगा।

विधायक असीम गोयल ने कहा कि टीका ही जिंदगी कार्यक्रम के तहत अम्बाला शहर में टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सब लोगों के भरपुर सहयोग और समर्थन की वजह से अम्बाला शहर में लगभग 40 प्रतिशत लोग टीकाकरण के इस अभियान टीकाकरण करवाकर इसे सफल बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति का आभार और अभिनंदन करने के दृष्टिगत अम्बाला शहर आईटीआई में वैक्सीनेशन कैप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीनेशन कैंप में अधिक से अधिक संख्या में मातृ शक्ति टीकाकरण करवाएं। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे स्वयं इस टीके को लगवाएं और दूसरों को भी इस टीका को लगवाने के लिए प्रेरित करें। अम्बाला के सच्चे प्रहरी जागरूक नागरिक अपना दायित्व निभाते हुए अपने पडौस में, परिवार में, मित्रों में, घर के सहायक, साहिकाओं को जो भी टीके से वंचित है या किसी अज्ञानता या भ्रम के कारण उन्होंने टीका नहीं लगवाया है उसको प्रेरित करके वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। हमारा लक्ष्य कोरोना मुक्त वैक्सीनेशन युक्त अम्बाला है और यह तभी संभव होगा जब हम सब मिलकर यह कार्य करेंगे।

विधायक ने इस मौके पर यह भी कहा कि यदि महिला ने टीकाकरण करवाया हुआ है तो वह दूसरों को भी टीकाकरण करने के लिए प्रेरित करने का काम करेंगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों 26 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन करके लोगों को वैक्सीनेट करने का काम किया गया है और लोगों ने भी आगे आकर इन कैंपों के माध्यम से अपने आप को वैक्सीनेट करवाया था। उन्होंने कहा कि बीते कल यानि 17 जून तक अम्बाला जिले में 5 लाख 2 लोगों को वैक्सीनेशन करने का काम किया गया है। इस कार्य के तहत प्रथम डोज में तीन लाख 83 हजार 930 लोगों को तथा दूसरे डोज के तहत एक लाख 16 हजार 72 को डोज लगाई गई है। लोगों ने भी इस टीकाकरण अभियान में आगे आकर अपनी शत-प्रतिशत भूमिका निभाई है। उन्होंने सभी से अपील की कि 20 जून को आईटीआई अम्बाला शहर में आयोजित होने वाले वैक्सीनेशन कैंप में अधिक से अधिक महिलाएं आकर वैक्सीनेशन लगवाने का काम करें।

जिला बाल कल्याण परिषद अम्बाला द्वारा 20 जून से 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आगाज़
एक दिवसीय योगा एवं 10 दिवसीय निशुल्क नृत्य कार्यशाला का होगा आयोजन – शिवानी सूद

× Chat with Us!